स्पीड चैस - अलीरेजा हारे ,फेडोसीव अंतिम 8 में
हम सभी कोविड काल मे है जहां ऑनलाइन शतरंज ही फिलहाल एक सक्रिय जरिया है जहां हम शीर्ष खिलाड़ियों को खेलते हुए देख सकते है और ऑनलाइन शतरंज की एक और खासियत रह रही है की की आप यहाँ पर परिणाम को किसी एक के पक्ष मे सीधे तौर पर आकलन नहीं कर सकते है । स्पीड चेस शतरंज मे कल एक और मुक़ाबला खेला गया और फटाफट शतरंज के मास्टर माने जाने वाले विश्व क्लासिकल रेटिंग मे 18 वे स्थान पर पहुँच गए अलीरेजा को विश्व के 59 वे नंबर के ब्लादिमीर फेडोसीव नें 15-14 के अंतर से पराजित कर दिया । 5+1 , 3+1 और 1+1 के 29 मुकाबलों के दौरान कभी भी फेडोसीव नें अपनी बढ़त नहीं गवाई और क्वाटर फाइनल मे जगह बना ली । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर कोमेडियन सुमित सौरव और फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन नें सीधा विश्लेषण किया । पढे यह लेख ....
स्पीड चेस – अलीरेजा को हरा फेडोसीव क्वाटर फाइनल मे
चेस डॉट कॉम ऑनलाइन स्पीड चेस के प्री क्वाटर फाइनल मुक़ाबले के परिणाम अब लगातार आ रहे है और दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच हो रहे इस टूर्नामेंट मे फ्रांस के मकसीम लागरेव और नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के बाद अब
रूस के ब्लादिमीर फेडोसीव नें फीडे के बेहद प्रतिभाशाली अलीरेजा फिरौजा को 15-14 से मात देते हुए अंतिम आठ मे जगह बना ली है जहां उनका मुक़ाबला अमेरिका के हिकारु नाकामुरा और अर्मेनिया के हैक मरतिरोसयान के विजेता से होगा ।
प्री क्वाटर फाइनल मे अलीरेजा और फेडोसीव के बीच सबसे पहले 90 मिनट तक 5+1 मिनट के 9 मुक़ाबले हुए जिसमें फेडोसीव नें 5.5-3.5 से मजबूत बढ़त हासिल की इस दौरान 3 मुक़ाबले फेडोसीव नें 1 अलीरेजा नें जीता तो 5 मुक़ाबले ड्रॉ रहे । इसके बाद 60 मिनट तक 3+1 मिनट के 8 मुक़ाबले हुए जिसमें 4 अलीरेजा नें तो 3 फेडोसीव नें जीते जबकि एक ड्रॉ रहा और स्कोर थोड़ा नजदीक जाकर 9 - 8 का हो गया ।
अंतिम 30 मिनट तक 1+1 मिनट के 12 मुक़ाबले खेले गए और इस बार अलीरेजा नें ज़ोर तो लगाया पर दोनों नें 6 अंक ही स्कोर किए और अंततः परिणाम 15-14 से फेडोसीव के पक्ष मे रहा ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर मैच का सीधा विश्लेषण किया गया