स्पीड चैस : हिकारु नाकामुरा पहुंचे क्वाटर फ़ाइनल में
ऑनलाइन शतरंज दुनिया में दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक दिग्गज अमेरिकन खिलाड़ी हिकारु नाकामुरा नें स्पीड चेस ऑनलाइन शतरंज के प्री क्वाटर फ़ाइनल में अर्मेनिया के शीर्ष जूनियर खिलाड़ी हैक मरतिरोसयान को बुरी तरह 21-5 के भारी अंतर से पराजित करते हुए अंतिम आठ में जगह बना की है और अब अंतिम चार में पहुँचने के लिए उन्हे रूस के ब्लादिमीर फेडोसीव की चुनौती को पार करना होगा ।इस मुक़ाबले में नाकामुरा के खेल का स्तर ये रहा की कुल 26 मुकाबलों में हैक सिर्फ 1 मुक़ाबला ही जीत सके जबकि नाकामुरा नें 17 मुक़ाबले अपने नाम किए जबकि 8 मुक़ाबले अनिर्णीत रहे । नाकामुरा नें 5+1 , 3+1 और 1+1 के तीन सेट क्रमशः 7.5-0.5 , 5.5-2.5 और 8-2 से अपने नाम किए, पढे यह लेख
स्पीड चैस शतरंज – हिकारु नाकामुरा भी पहुंचे अब क्वाटर फ़ाइनल मे
स्पीड चैस ऑनलाइन शतरंज के छठे प्री क्वाटर फ़ाइनल मे अमेरिका के दिग्गज खिलाड़ी हिकारु नाकामुरा नें अर्मेनिया के युवा खिलाड़ी हैक मरतिरोसयान को एकतरफा मुक़ाबले मे 21-5 से मात देते हुए शानदार अंदाज मे क्वाटर फ़ाइनल मे जगह बना ली है जहां अब उनका मुक़ाबला रूस के ब्लादिमीर फेडोसीव से होगा ।
दोनों के बीच तय फॉर्मेट मे तीन सेट मे मुक़ाबला हुआ । पहले सेट मे हुए 90 मिनट तक चले 5+1 मिनट के 8 मुक़ाबले हुए जिसमें नाकामुरा नें 7.5-0.5 से जीत दर्ज करते हुए शुरुआत से ही बता दिया की मुक़ाबला उम्मीद के अनुसार एकतरफा रहने वाला है ।
दूसरे सेट में दोनों के बीच 60 मिनट तक 3+1 मिनट के 8 मुक़ाबले हुए जिसमें हिकारु नाकामुरा नें 3 मुक़ाबले जीते तो 5 मुक़ाबले ड्रॉ रहे और एक बार फिर 5.5-2.5 के अंतर से जीतकर कुल स्कोर 13 -3 से बढ़त बना ली ।
तीसरे सेट में दोनों के बीच 30 मिनट तक 1+1 मिनट के 10 मुक़ाबले हुए जहां पर एक बार फिर नाकामुरा नें 7 मुक़ाबले जीते, एक मुक़ाबला हैक नें अपने नाम किया जबकि दो मुक़ाबले ड्रॉ रहे और इस तरह 8-2 से परिणाम नाकामुरा के पक्ष में रहा और कुल स्कोर 21-5 से क्वाटर फ़ाइनल में जगह बनाई ।
अब उनका सामना व्लादिमीर फेडोसीव से होगा