स्पीड चैस - मेगनस कार्लसन पहुंचे सेमी फाइनल
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन वेसली सो के खिलाफ दो दिन पहले स्किलिंग शतरंज की हार के बाद एक बार फिर ऑनलाइन शतरंज खेलते नजर आए , मौका था इस बार स्पीड चैस शतरंज के क्वाटर फाइनल मुक़ाबले का जिसमें उनके सामने थे रूस के प्रतिभाशाली खिलाड़ी अर्टेमिव ब्लादिस्लाव। दोनों के बीच तीन सेट मे 5+1 , 3+1 और 1+1 के कुल मिलाकर 23 मुक़ाबले हुए और कार्लसन नें 4 अंको के अंतर से 13.5-9.5 के अंतर से मुक़ाबला जीतकर सेमी फाइनल मे प्रवेश कर लिया है जहां उनका सामना होगा फ्रांस के मकसीम लागरेव से जिन्होने क्वाटर फाइनल मे अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन को मात देकर सेमी फाइनल मे जगह बनाई है । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर इस मुक़ाबले का सीधा प्रसारण किया गया । पढे यह लेख
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और रूस के अर्टेमिव ब्लादिस्लाव के बीच थोड़ी देर पहले खेला गया क्वाटर फाइनल मुक़ाबला कार्लसन नें 13.5-9.5 के अंतर से जीतकर सेमी फाइनल मे जगह बना ली है
दोनों के बीच कुल 23 मुक़ाबले खेले गए और बड़ी बात यह रही की पहले ही मैच मे कार्लसन को हार का सामना करना पड़ा और कई बार ऐसे मौके आए जब अर्टेमिव नें अपने बेहतरीन खेल से कार्लसन को चौंकाते हुए मैच छीन लिया ।
दोनों के बीच सबसे पहले 5+1 मिनट के 8 मुक़ाबले खेले गए जिसमें कार्लसन नें शुरुआत मे थोड़ा पीछे होने के बाद शानदार वापसी करते हुए 5-3 से पहले सेट जीत लिया
इसके बाद हुए 3+1 के 7 मुकाबलों मे कार्लसन नें 5- 2से जीत दर्ज करते हुए अपनी बढ़त 10 - 5 कर लिया
इसके बाद हुए बुलेट 1+1 के मुकाबलों मे अर्टेमिव नें कार्लसन की बढ़त को थोड़ा कम किया और यह सेट 4.5-3.5 से अपने नाम किया पर यह वापसी के लिए काफी नहीं था
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब पर हुआ सीधा प्रसारण