कार्लसन स्पीड चैस से बाहर , मकसीम लागरेव नें दी मात
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को ऑनलाइन शतरंज मे महज 15 दिन के अंदर ही लगातार दूसरी बार प्ले ऑफ मुकाबलों मे हार का सामना करना पड़ा और इस बार उन्हे फ्रांस के मकसीम लागरेव नें पराजित किया है । स्पीड शतरंज चैंपियनशिप अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गयी है और कल खेले गए सेमी फाइनल मे मेगनस कार्लसन को करारा झटका देते हुए मकसीम नें उन्हे 13-11 के अंतर से पराजित किया । दोनों के बीच हुए तीन अलग अलग फॉर्मेट 5+1 , 3+1 और 1+1 मे किसी मे भी कार्लसन मकसीम के सामने बढ़त नहीं बना पाये और ऐसा तब हुआ जब कार्लसन नें सेमी फाइनल मे 2-0 के साथ बेहतरीन शुरुआत की थी अब मकसीम के सामने फाइनल मे अमेरिका के नाकामुरा खिताब जीतने का ज़ोर लगाते नजर आएंगे । पढे यह लेख
स्पीड चेस शतरंज – कार्लसन को हराकर मकसीम लागरेव फाइनल मे
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को 15 दिनो के अंदर ही शीर्ष स्तर पर लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है । क्लासिकल ऑन द बोर्ड शतरंज मे तो ऐसा कम ही देखने मे आया है लेकिन ऑनलाइन शतरंज मे मेगनस कार्लसन को अब काफी चुनौती मिलने लगी है ।
स्पीड चेस शतरंज के सेमी फाइनल मुक़ाबले मे उन्हे फ्रांस के मकसीम लागरेव नें 13-11 से पराजित करते हुए फाइनल मे प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना होगा अमेरिका के हिकारु नाकामुरा से जिन्होने हमवतन वेसली सो को पराजित करते हुए फाइनल मे जगह बनाई है । मेगनस कार्लसन इससे पहले 1 दिसंबर को वेसली सो के हाथो स्किलिंग ओपन के फाइनल मे पराजित हुए थे ।
मकसीम के खिलाफ तीन सेट मे मुक़ाबला हुआ पहले 90 मिनट तक 5+1 मिनट के 8 मुक़ाबले हुए और कार्लसन नें 2-0 से शानदार शुरुआत की पर इसके बाद मकसीम नें शानदार वापसी की और अंत मे सेट 4.5-3.5 से जीत लिया ।
इसके बाद 60 मिनट तक 3+1 मिनट के 8 मुक़ाबले खेले गए और इस बार भी 4.5-3.5 के स्कोर से मकसीम नें कारनामा दोहरा दिया और ऐसे मे 2 अंक से पीछे चल रहे कार्लसन को 1 +1 मिनट के बुलेट शतरंज से उम्मीद थी पर यहाँ हुए 8 मुक़ाबले मे स्कोर 4-4 ही रहा और कुल मिलाकर 13 -11 से मकसीम जीतकर फाइनल मे पहुँच गए ।
आज रात 10.30 बजे मकसीम लागरेव नाकामुरा से फाइनल मुक़ाबला खेलेंगे