जूनियर स्पीड चैस : अर्जुन- निहाल के बीच होगा फाइनल
इस समय दुनिया के सभी शतरंज टूर्नामेंट ,चाहे वो ऑन द बोर्ड हो या ऑनलाइन सब में भारत के युवा खिलाड़ियों की चमक बनी हुई है । चैस डॉट काम द्वारा आयोजित स्पीड चैस जूनियर में इस बार भारत के दो जूनियर खिलाड़ी जो अब सिर्फ उम्र से ही जूनियर है के आपस में ख़िताबी टक्कर के लिए खेलते नजर आने वाले है । भारत के निहाल सरीन पहले ही यूएसए के आवोण्डर लियांग को मात देकर पहले ही फाइनल में जगह बना चुकेथे जबकि अर्जुन एरिगासी नें कल रात अजरबैजान के मुरादली को पराजित करते हुए सेमी फाइनल में जगह बनाई तो आज उन्होने सेमी फाइनल मे अपने नवीन प्रतिद्वंदी यूएसए के हंस नीमन मोके को पराजितआर दिया है और अब अर्जुन और निहाल के बीच फाइनल होगा , पढे यह लेख
जूनियर स्पीड चैस शतरंज – अर्जुन एरिगासी सेमी फाइनल में पहुंचे
भारत के तेजी से उभरते शतरंज ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें जूनियर स्पीड चैस ऑनलाइन शतरंज के क्वाटर फाइनल मुक़ाबले में अजरबैजान के युवा खिलाड़ी मोहम्मद मुरादली को 17-11 के बड़े अंतर से पराजित करते हुए सेमी फाइनल में जगह बना ली है ।
अर्जुन नें मुरादली के खिलाफ तीनों सेट अपने नाम किए । सबसे पहले सेट में 5 मिनट +1 सेकंड प्रति खिलाड़ी के कुल 9 ब्लिट्ज़ मुक़ाबले हुए जिसमें अर्जुन 5 -4 से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे ,दूसरे सेट में 5 मिनट +1 सेकंड प्रति खिलाड़ी के कुल 9 ब्लिट्ज़ मुकाबलों में अर्जुन और आक्रामक हो गए और 6.5-2.5 के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर मैच को काफी हद तक अपनी ओर मोड दिया । इसके बाद 1 मिनट +1 सेकंड प्रति खिलाड़ी के कुल 10 बुलेट मुक़ाबले हुए जिसमें मुरादली नें वापसी की कोशिश तो की पर फिर भी अर्जुन नें 5.5-4.5 के अंतर से तीसरा सेट भी जीतकर सेमी फाइनल में जगह बना ली ।
सेमी फाइनल में अर्जुन का मुक़ाबला उनके चिर प्रतिद्वंदी यूएसए के नीमन हंस मोके हुआ और इस मुक़ाबले में भी अर्जुन का परचम लहराया है और अर्जुन नें 14.5-11.5 से इस मुक़ाबले को जीतकर फाइनल में जगह बना ली है
तो फाइनल में उनके सामने हमवतन और वर्तमान चैम्पियन निहाल सरीन होंगे ।