स्पीड चेस ग्रां प्री - उशेनिना नें वैशाली का विजयरथ रोका
फीडे महिला स्पीड शतरंज की पहली ग्रां प्री मे भारत की नंबर 3 महिला शतरंज खिलाड़ी आर वैशाली का विजयरथ उक्रेन की पूर्व विश्व चैम्पियन अन्ना उशेनिना नें रोक लिया है । अब तक अपने बेहद शानदार प्रदर्शन से वैशाली नें सभी को बेहद प्रभावित किया था और सेमी फ़ाइनल तक पहुँचने वाली वह अकेली भारतीय रही । सेमी फ़ाइनल के मुक़ाबले मे हालांकि वैशाली नें अन्ना को जोरदार टक्कर दी सिर्फ 5.5-4.5 के अंतर से पराजित हुई । इस जीत से अन्ना अब ग्रां प्री के फ़ाइनल मे पहुँच गयी है जहां उनके सामने रूस की गुनिना वालेंटीना होंगी जो की हमवतन पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक को 9-3 के बड़े अंतर से जीतकर फ़ाइनल मे पहुंची है । खैर आपको बता दे की अभी तीन ग्रां प्री और होनी है और वैशाली दो बार और इसमें खेलते नजर आएंगी जानने लायक बात यह है की अगली दो बार उनका मुक़ाबला भारत की वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी से होगा । पढे यह लेख
वैशाली नें एक बार फिर इस स्मै फ़ाइनल मुक़ाबले मे बुलेट मैच के ठीक पहले हुए 5+1 और 3+1 ब्लिट्ज़ मुकाबलों मे बढ़त हासिल कर ली थी और वह 4-3 से आगे चल रही थी ऐसे मे 1+1 के अंतिम तीन बुलेट मुकाबलों मे परिणाम उशेनिना के पक्ष मे चला गया और उन्होने लगातार दो जीत दर्ज करते हुए 5-4 से बढ़त बना ली अंतिम बुलेट मुक़ाबला ड्रॉ रहा और इस तरह वैशाली की टूर्नामेंट से विदाई हो गयी । उन्होने इस टूर्नामेंट मे अपने प्रदर्शन से दुनिया भर मे प्रशंसा पायी है और अभी उन्हे दो और ग्रां प्री मे भाग लेना है ।
उशेनिना नें भी अंतिम समय मे जिस अंदाज मे वापसी की वह उनके स्तर को दिखाता है
फीडे ग्रां प्री के सभी परिणाम एक साथ
वैशाली की प्री क्वाटर फ़ाइनल मे अंटोनेटा स्टेफ़ानोवा पर 14 चाल मे जीत का विडियो विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल के सौजन्य से
आने वाली ग्रां प्री का कार्यक्रम
वैशाली को आने वाली दोनों ग्रां प्री मे अब पहले ही राउंड के प्ले ऑफ मुक़ाबले मे कोनेरु हम्पी का सामना करना होगा मतलब 1 जुलाई को
और फिर 8 जुलाई को
आने वाली अब तीनों ग्रां प्री मे हरिका खेलते नजर आएंगी