फीडे महिला स्पीड ग्रां प्री :हाउ ईफ़ान और काटेरयना फाइनल में
चीन की विश्व नंबर 1 खिलाड़ी और पूर्व विश्व चैम्पियन हाउ ईफ़ान अब एक बार फिर शतरंज जगत में वापसी करते हुए नजर आ रही है और उन्होने फीडे महिला स्पीड के तीसरे चरण की तीसरी ग्रां प्री प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है । सेमी फ़ाइनल में उन्होने ईरान की सारा सदात को लगभग एकतरफा अंदाज में मात देते हुए 9-2 के भारी अंतर से जीत दर्ज की । हाउ ईफ़ान नें इस जीत से बेहद आत्मविश्वास के साथ फाइनल में जगह बनाई है । वही दूसरे सेमी फ़ाइनल मे रूस की लागनों काटेरयना और रूस की ही अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक के बीच रोमांचक मुक़ाबला हुआ जिसमें अंतिम समय में लागनों नें बाजी मारते हुए 6.5-4.5 से मुक़ाबला जीत लिया । पढे यह लेख
तृतीय फीडे महिला स्पीड ग्रां प्री शतरंज – चीन की हाउ ईफ़ान और रूस की काटेरयना के बीच होगा फाइनल
तृतीय फीडे महिला स्पीड ग्रां प्री शतरंज का फाइनल मुक़ाबला अब तय हो गया है । चीन की विश्व नंबर 1 हाउ ईफ़ान और रूस की वर्तमान विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियन लागनों काटेरयना के बीच यह मुक़ाबला खेला जाएगा । इस प्रतियोगिता की शुरुआत से ही यह पहला मौका है जब यह दोनों खिलाड़ी फाइनल मे जगह बना पायी है इससे पहले दो फाइनल मे उक्रेन की अन्ना उशेनिना और रूस की गुनिना वालेंटीना फाइनल पहुंची एक और पहले फाइनल मे उशेनिना तो दूसरे मे गुनिना नें खिताब जीता ।
पहला सेमी फ़ाइनल - हाउ ईफ़ान vs सारासदात 9-2
पहले सेमी फ़ाइनल मे चीन की विश्व नंबर 1 हाउ ईफ़ान के सामने ईरान की सारा सदात कभी भी मुक़ाबले मे नजर नहीं आयीं और पढ़ाई की वजह से शतरंज से दूर हुई विश्व नंबर 1 और पूर्व विश्व चैम्पियन हाउ ईफ़ान नें 9-2 से मुक़ाबला जीतकर फाइनल मे जगह बना ली । ( file Photo - Grenke Chess )
सारासदात के लिए परिणाम कुछ यूं आए की वह सिर्फ 1 ही मुक़ाबला जीत सकी वह भी बुलेट मुक़ाबले का File Photo - David Llada
दूसरा सेमी फ़ाइनल - लागनों काटेरयना vs अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक 6.5-4.5
File Photo - FIDE Candidates
दूसरे सेमी फ़ाइनल मे रूस की ही दोनों खिलाड़ियों के बीच मुक़ाबला था और इसमें लागनों काटेरयना और अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक के बीच मुक़ाबला था । राउंड की समय सीमा खत्म होने के 3 मिनट पहले तक स्कोर 3.5-3.5 था पर अंतिम समय में दोनों बुलेट मुक़ाबले ( 1 मिनट प्रति खिलाड़ी ) में लागनों नें बाजी मारते हुए फाइनल में जगह बना ली ।