निहाल नें फिर जीता जूनियर स्पीड चैस का खिताब
भारत के युवा शतरंज सितारे एक के बाद एक बड़ी उपलब्धियां देश के नाम करते जा रहे है और इसके साथ ही यह विश्वास भरोसे मे तब्दील होता जा रहा है की भारत ही शतरंज का अगला सुपर पावर होगा , कल रात चेस डॉट कॉम के जूनियर स्पीड चैस शतरंज फाइनल मे दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए फाइनल में जगह बनाने वाले दो भारतीय युवा ग्रांड मास्टर निहाल सरीन और रौनक साधवानी नें अपने बेहतरीन खेल से सभी को रोमांचित कर दिया । निहाल अर्मेनिया के हैक मार्टीरोसयान तो रौनक ईरान के परहम मघसूदलू को मात देते हुए फाइनल मे पहुंचे थे । निहाल नें रौनक को पराजित करते हुए लगातार दूसरे साल यह खिताब अपने पास रखा और मुख्य स्पीड चैस मे अपनी जगह बना ली । पढे यह लेख
भारत के निहाल सरीन बने जूनियर स्पीड शतरंज 2021 विजेता
भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी विश्व स्तर पर अपने प्रदर्शन से शतरंज की दुनिया मे देश के बढ़ते दबदबे को साबित करते रहते है ।
चेसडॉटकॉम की प्रतिष्ठित जूनियर स्पीड शतरंज चैंपियनशिप मे दुनिया के सभी जूनियर खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए भारत के दो खिलाड़ी निहाल सरीन और रौनक साधवानी के बीच फाइनल मुक़ाबला खेला गया , जिसमें निहाल नें फटाफट फॉर्मेट के बुलेट शतरंज मे अपनी महारत के चलते जीत हासिल की ।
दोनों के बीच सबसे पहले 90 मिनट तक 5+1 मिनट के 8 मुक़ाबले खेले गए जिसमें 4.5-3.5 से निहाल नें एक अंक की बढ़त बनाई
इसके बाद 60 मिनट तक 3+1 मिनट के 9 मुक़ाबले हुए और इस बार दोनों नें 4.5 अंक बनाए पर कुल मिलाकर निहाल 9-8 से आगे चल रहे थे
इसके बाद आया अंतिम पड़ाव जब 30 मिनट तक शतरंज के सबसे तेज फॉर्मेट 1+1 मिनट के कुल 10 मुक़ाबले खेले गए जिसमें पहला मैच रौनक नें जीतकर स्कोर 9-9 कर दिया पर उसके बाद बचे 9 मुकाबलों में निहाल नें एकतरफा 7.5 अंक बनाते हुए कुल 16.5 -10.5 के अंतर से खिताब अपने नाम कर लिया ।
2020 और 2021 दोनों वर्षो के साथ निहाल लगातार दो साल यह खिताब जीत चुके है , इसके साथ ही निहाल अब इस वर्ष की मुख्य स्पीड चैस शतरंज में दुनिया के शीर्ष सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए जगह बनाने में कामयाब रहे है ।
देखे निहाल की 13वे राउंड मे जीत का विडियो विश्लेषण