अमेरिका के हिकारु नाकामुरा बने स्पीड चैस बादशाह
अमेरिका के ग्रांड मास्टर हिकारु नाकामुरा नें लगातार तीसरी बार स्पीड चैस शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया है । कल रात खेले गए फाइनल मे उन्होने फ्रांस के दिग्गज खिलाड़ी और सेमी फाइनल मे विश्व चैम्पियन को मात देने वाले ग्रांड मास्टर मकसीम लागरेव को पराजित करते हुए टाइटल जीत लिया । दोनों के बीच हुए मुक़ाबले मे पहले सेट मे नाकामुरा नें 1अंक की बढ़त बनाई तो दूसरे सेट मे भी इसे बनाए रखा पर सबसे ज्यादा कहर उन्होने बरपाया बुलेट शतरंज मे जहां उन्होने अंतिम 8 मुकाबलों मे 7 मुक़ाबले जीतकर मैच को अंत मे एकतरफा बना दिया । अंतिम स्कोर 18.5-12.5 से नाकामुरा के पक्ष मे रहा । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर इस मुक़ाबले का सीधा प्रसारण किया गया । पढे यह लेख
अमेरिका के नाकामुरा बने तीसरी बार स्पीड शतरंज के बादशाह
विश्व नंबर 1 ब्लिट्ज़ शतरंज खिलाड़ी अमेरिका के हिकारु नाकामुरा नें अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरे वर्ष स्पीड चेस शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया है । उन्होने एक बेहद रोमांचक फाइनल मे अंतिम मुकाबलों मे शानदार खेल दिखाते हुए फ्रांस के ग्रांड मास्टर मकसीम लागरेव को 18.5 – 12.5 के अंतर से मात देते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया ।
दोनों के बीच सबसे पहले सेट मे 90 मिनट तक 5+1 मिनट के 10 मुक़ाबले हुए और 5.5 - 4.5 के अंतर से नाकामुरा नें यह सेट जीत लिया ।
इसके बाद हुए दूसरे सेट मे 60 मिनट तक 3+1 मिनट के 10 ब्लिट्ज़ मुकाबलों मे मकसीम नें जोरदार वापसी की पर जीत दर्ज नहीं कर सके और स्कोर 5-5 से बराबर रहा ।
ऐसे मे बारी आई तीसरे सेट मे बेहद तेज 1+1 मिनट के 11 बुलेट मुकाबलों की जिसमें पहले दो मैच जीतकर लागरेव नें बढ़त बना ली पर इसके बाद जैसे नाकामुरा तूफान बनकर खेले और बचे हुए 9 मैच मे 7 जीत और 2 ड्रॉ से 8-3 के स्कोर से यह सेट जीत लिया और कुल स्कोर 18.5 -12.5 से फाइनल अपने नाम कर लिया ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर इस फाइनल मुक़ाबले का सीधा प्रसारण किया गया
तो सभी दिग्गजों को पीछे छोड़कर एक बार नाकामुरा बने स्पीड चेस के विजेता