द्वितीय महिला ग्रां प्री :रूस की गुनिना नें जीता खिताब
रूस की ग्रांड मास्टर गुनिना वालेंटीना नें फीडे महिला स्पीड चेस में दूसरी ग्रां प्री में उक्रेन की अन्ना उशेनिना को 7-5 से से मात देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया साथ ही पहली ग्रां प्री में उशेनिना के हाथो मिली हार का हिसाब भी चुकता कर दिया । हालांकि दोनों ग्रां प्री के बाद फाइनल में यह दोनों खिलाड़ी ही पहुंची इसीलिए फिलहाल फीडे स्पीड चेस के सुपर फ़ाइनल की दौड़ में यही दोनों सबसे आगे चल रही है । दोनों के फिलहाल 20 अंको के साथ पहले दो स्थानो पर है जबकि उनके बाद रूस की लागनों काटेरयना 8 अंक तो भारत की वैशाली आर 7 अंको के साथ तीसरे और चौंथे स्थान पर चल रही है । अगली ग्रां प्री 8 जुलाई से खेली जाएगी ।
फीडे महिला स्पीड शतरंज के सुपर फ़ाइनल मे कौन पहुंचेगा इस पर अब दो खिलाड़ी रूस की गुनिना वालेंटीना और उक्रेन की अन्ना उशेनिना का दावा काफी मजबूत नजर आ रहा है क्यूंकी पहले ग्रां प्री मे उशेनिना नें गुनिना को हराकर खिताब जीता तो इस बार गुनिना नें उशेनिना को मात देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया ।
दोनों ही खिलाड़ी ओवर ऑल रैंकिंग मे अब 20 अंक लेकर सबसे आगे चल रही है । उक्रेन की उशेनिना, जो 2012-13 में क्लासिकल विश्व चैंपियन थी, ने पहले ग्रां प्री फाइनल में गुनिना को 7-4 से हराकर पहला चरण जीताथा । और उस मुक़ाबले मे गुनिना कभी भी मुक़ाबले मे नजर नहीं आई थी ।
लेकिन इस बार दूसरे ग्रां प्री के फाइनल मे जबकि ऐसा लग रहा था की इतिहास खुद को दोहराएगा, क्यूंकी शुरुआत में एक बार फिर उशेनिना नें बढ़त बनाई थी और लेकिन गुनिना ने अपने प्रतिद्वंद्वी को बुलेट मुक़ाबले में पछाड़ दिया, जिससे स्कोर 7-5 से उसके पक्ष में हो गया। बुधवार को ग्रां प्री का तीसरा चरण शुरू होगा, यह 8-12 जुलाई तक चलेगा ।
अगर उशेनिना अंतिम तीनों बुलेट खेल के परिणाम नियंत्रित कर लेती तो वह लगातार दूसरी ग्रां प्री जीत सकती थी
लागनों काटेरयना 8 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है ऐसे में अगर वह अपनी बची एक ग्रां प्री जीत भी ले तो भी वह अधिकतम 20 अंक बना सकती है
जबकि वैशाली भी 7 अंको पर है ऐसे में वह भी अधिकतम 19 अंक बना सकती है ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी अंतिम दोनों ग्रां प्री जीते तभी गुनिना और उशेनिना में किसी एक को पीछे कर सकती है ।