45वां ओलंपियाड R8 : ईरान से एकतरफा जीती पुरुष टीम , महिला टीम को पोलैंड ने दिया झटका
भारतीय शतरंज टीम का 45वें शतरंज ओलंपियाड में आठवे दौर का खेल मिलाजुला परिणाम लेकर आया जब पुरुष वर्ग में टीम को असाधारण जीत मिली तो महिला वर्ग में टीम को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा ,वैसे अब तक भारत का प्रदर्शन अद्भुत रहा है। ओपन वर्ग में भारतीय पुरुष टीम ने लगातार जीत की लय को बरकरार रखते हुए राउंड 8 में ईरान को 3.5-0.5 के बड़े अंतर से मात दी। अर्जुन एरिगैसी और गुकेश डी का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी बेहद प्रभावशाली रहा है । वहीं दूसरी ओर, भारतीय महिला टीम को इस दौर में पोलैंड के हाथों 2.5-1.5 से अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। पोलैंड की अनुभवी खिलाड़ियों अलीना काशलिंस्काया और मोनिका सॉको ने शीर्ष बोर्डों पर हरिका और वैशाली को मात दी। हालांकि, दिव्या देशमुख ने तीसरे बोर्ड पर जीत दर्ज कर वापसी की, लेकिन वंतिका अग्रवाल आखिरी गेम में बढ़त लेने के बावजूद ड्रॉ पर रुक गईं। महिला वर्ग में अब भारत, पोलैंड और कजाकिस्तान संयुक्त रूप से 14 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि पुरुष वर्ग में भारत 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर है और अगले दौर में उज्बेकिस्तान का सामना करेगा।पढे यह लेख , तस्वीरे : फीडे और चैसबेस इंडिया
45वां शतरंज ओलंपियाड राउंड 8: भारत नें ईरान को हराकर बढ़ाया स्वर्ण पदक की ओर कदम भारतीय महिला टीम को पोलैंड नें दिया झटका
बुडापेस्ट , हंगरी । 45वें शतरंज ओलंपियाड के आठवें दौर में भारत की पुरुष टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ईरान को 3.5-0.5 के बड़े अंतर से हराया, लेकिन महिला वर्ग में भारत को पोलैंड के हाथों अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा।
पुरुष वर्ग में भारतीय टीम अभी तक अजेय रही है और किसी भी खेल में हार का सामना नहीं किया है।
तीसरे बोर्ड पर अर्जुन एरिगैसी ने ईरान के डानेशवर बर्दिया को हराया , अर्जुन नें अब तक खेले 8 मुकाबलों में 7.5 अंक बनाए है और 2792 की करियर-हाई रेटिंग पर पहुँच गए है।
वहीं, पहले बोर्ड पर गुकेश डी ने ईरान के परहम मघसूदलू को हराया और उन्होने कुल 7 मुकाबलों में 6.5 अंक बनाए और उनकी रेटिंग 2784 हो गई है।
भारत के लिए चौंथे बोर्ड पर विदित गुजराती नें इदानी पौया पर जीत दर्ज की
जबकि दूसरे बोर्ड पर प्रज्ञानन्दा नें अमीन ताबतबाई से ड्रॉ खेला ।
नौवें दौर में भारत का सामना मौजूदा चैंपियन उज्बेकिस्तान से होगा, जो स्वर्ण पदक की दौड़ में अहम मुकाबला साबित हो सकता है। उज्बेकिस्तान ने सर्बिया को कड़े मुकाबले में 2.5-1.5 से हराया, जिसमें नोडिरबेक अब्दुसत्तारोव ने एलेक्ज़ेंडर प्रेडके के खिलाफ बेहतरीन एंडगेम खेला। हंगरी भी भारत के करीब पहुंच रही है, जिन्होंने आर्मेनिया को 2.5-1.5 से हराया। बेंजामिन ग्लेडुरा ने निर्णायक जीत दर्ज की, जबकि बाकी खेल ड्रॉ रहे। हंगरी की टीम अब अमेरिकी टीम का सामना करेगी, जो एक महत्वपूर्ण मुकाबला होगा।
महिला वर्ग में पोलैंड ने शीर्ष बोर्डों पर हरिका द्रोणावली को अलीना काशलिंस्काया
और वैशाली आर को मोनिका सॉको के खिलाफ मात दी।
हालांकि, तीसरे बोर्ड पर दिव्या देशमुख ने एलेक्ज़ेंड्रा माल्तसेवस्काया को हराकर भारत के लिए एक जीत दर्ज की।
वंतिका अग्रवाल को अंतिम गेम में जीत की जरूरत थी, लेकिन 56वीं चाल में की गई एक गलती की वजह से उन्हें ड्रॉ से संतुष्ट होना पड़ा।
वंतिका की निराशा साफ दिखी, लेकिन उनकी साथी दिव्या देशमुख, जिन्होंने अब तक 7/8 अंक हासिल किए हैं, ने आत्मविश्वास जताया और कहा, " मुझे यकीन है कि हम वापसी करेंगे।"
कजाकिस्तान की उभरती हुई टीम ने फ्रांस को कड़े मुकाबले में 2.5-1.5 से हराया। कजाकिस्तान के असाउबायेवा और नुरमन ने जीत दर्ज की, जबकि फ्रांस के लिए मिलेट ने कामालिदेनोवा को हराया। लेकिन बेनमेस्बाह अपनी बढ़त को कायम नहीं रख सकीं और खेल ड्रॉ पर समाप्त हो गया, जिससे कजाकिस्तान ने मुकाबला जीत लिया।
महिला वर्ग में अब भारत, पोलैंड और कजाकिस्तान 14 अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। अमेरिका, आर्मेनिया और यूक्रेन एक अंक पीछे चल रहे हैं। अमेरिका ने उज्बेकिस्तान को और आर्मेनिया ने मंगोलिया को बड़े अंतर से हराया, जबकि अन्ना उशेनिना ने यूक्रेन को हंगरी पर जीत दिलाई। महिला वर्ग में अब अंतिम दौर रोमांचक होने की पूरी संभावना है।