FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

शतरंज में हुआ नवयुग का आरंभ भारत दो स्वर्ण के साथ बना ओलंपियाड विजेता

by Niklesh Jain - 23/09/2024

45वां शतरंज ओलंपियाड भारतीय शतरंज इतिहास में हमेशा के लिए स्वर्ण अक्षरो में अंकित हो गया है , बुडापेस्ट हंगरी में हुए शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम नें  वो कारनामा कर दिखाया जिसका सपना भारतीय शतरंज जगत नें पीढ़ियों से देखा था , भारत नें टीम शतरंज के इस सबसे बड़े कुम्भ में पुरुष वर्ग और महिला वर्ग के स्वर्ण पदक अपने नाम करते हुए  भारत को अब आधिकारिक तौर पर शतरंज की नयी महाशक्ति के तौर पर दुनिया का सिरमौर बना दिया है । अंतिम राउंड में भारत ने पुरुष वर्ग में स्लोवेनिया को 3.5-0.5 से और महिला वर्ग में अजरबैजान को इसी अंतर से पराजित करते हुए विजेता होने का गौरव हासिल कर लिया , इस जीत के साथ भारत नें लगातार दूसरी बार सयुंक्त विजेता का स्थान भी हासिल किया और ऐसा करने वाला भारत रूस और चीन के बाद दुनिया का तीसरा देश बन गया है । इस जीत में खास योगदान देने वाले डी गुकेश , अर्जुन एरीगैसी , दिव्या देशमुख और वन्तिका अग्रवाल नें  व्यक्तिगत स्वर्ण पदक अपने नाम करते हुए इस लम्हे को और खास बना दिया । पढे यह लेख  Photo : Fide/ Maria Emelianova



भारत नें रचा इतिहास , 45वें शतरंज ओलंपियाड में परूष और महिला दोनों टीमें नें जीते स्वर्ण पदक 

रूस और चीन के बाद ऐसा करने वाला तीसरा देश बना , गुकेश, अर्जुन ,दिव्या और वन्तिका को व्यक्तिगत स्वर्ण 

बुडापेस्ट । हंगरी ,भारतीय शतरंज टीम नें 45वें फीडे विश्व शतरंज ओलंपियाड के महिला और पुरुष दोनों के खिताब अपने नाम करते हुए एक नया इतिहास रच दिया है , पिछले बार 2022 में भारत नें दोनों ही वर्गो में कांस्य पदक अपने नाम किए थे और इस बार भारत नें  दोनों स्वर्ण अपने नाम करते हुए रूस और चीन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है । 

पुरुष वर्ग : गुकेश और अर्जुन का अद्भुत प्रदर्शन 

भारत पुरुष वर्ग में अंतिम राउंड शुरू होने के पहले ही 19 अंक बनाकर चीन से 2 अंक आगे था ऐसे में अंतिम राउंड में स्लोवेनिया से खेल रहे भारत को स्वर्ण पदक पक्का करने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत थी पर

भारत नें गुकेश की वल्दिमीर फेडोसीव से 

प्रज्ञानन्दा की अंटोन डोमचेंकों पर

और अर्जुन एरिगासी की जान सुब्ल्ज पर जीत और विदित गुजराती के सेबेनिक से ड्रॉ के चलते 3.5 -0.5 से एकतरफा जीत के साथ 21 रिकॉर्ड अंको के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया ।

देखे अर्जुन और गुकेश के फाइनल मुक़ाबले के विडियो 

पहले बोर्ड पर गुकेश नें 10 राउंड में 9 अंक बनाकर तो

अर्जुन नें तीसरे बोर्ड पर 11 में से 10 अंक बनाकर व्यक्तिगत स्वर्ण पदक अपने नाम किया है वहीं विदित गुजराती नें चौंथे बोर्ड पर पदक लेने से चूक गए पर वह इस बोर्ड पर सर्वश्रेष्ठ चौंथे खिलाड़ी रहे

अंतिम राउंड में चीन की यूएसए के हाथ हार के चलते भारत नें रिकॉर्ड 4 मैच अंक के अंतर से खिताब अपने नाम किया है । 

पुरुष वर्ग में यूएसए नें चीन को 2.5-1.5 से पराजित कर रजत तो पिछली विजेता उज़्बेक्सितान नें फ्रांस को 2.5 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया है । 

Final Ranking after 11 Rounds - Open

Rk.SNoFED TeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3  TB4 
12IND
India11101021476,535156
21USA
United States of America118121739529,5156
34UZB
Uzbekistan118121738729154
43CHN
China1181217379,528161
516SRB
Serbia1181217360,529151
617ARM
Armenia118121733527,5145
77GER
Germany1180316354,530,5134
812AZE
Azerbaijan117221635128,5145
926SLO
Slovenia1180316341,529,5143
1013ESP
Spain117221633928144

अर्जुन अब 2797 फीडे रेटिंग के साथ दुनिया के तीसरे नंबर के तो गुकेश 2794 अंको के साथ दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी बन गए है । 

महिला वर्ग : लय में लौटी हरिका तो दिव्या वन्तिका  का कमाल 

महिला वर्ग में भारत अंतिम राउंड के पहले कजक्सितान के साथ सयुंक्त बढ़त पर था और भारत के सामने थी अजरबैजान की टीम ,

टीम की चिंता लय में नजर नहीं आ रही शीर्ष खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली थी पर

फाइनल राउंड में पहले बोर्ड पर हरिका नें अजरबैजान की शीर्ष खिलाड़ी गुनय मममज़दा को मात देते हुए वापसी की , जीत के बाद हारिका अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकी 

तो तीसरे बोर्ड पर दिव्या देशमुख नें गोवहार बी

और चौंथे बोर्ड पर वन्तिका अग्रवाल नें खनिम बालजाएवा को मात देते हुए भारत को 3-0 से आगे कर दिया

और दूसरे बोर्ड पर वैशाली नें अपनी बाजी उलविएवा एफ़ से ड्रॉ खेलते हुए टीम को 3.5-0.5 की बड़ी जीत दिला दी ।

Final Ranking after 11 Rounds - Women

Rk.SNoFED TeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3  TB4 
11IND
India119111943231159
210KAZ
Kazakhstan118211837129,5150
37USA
United States of America117311741830,5160
49ESP
Spain118121740232,5143
511ARM
Armenia117311739130,5153
62GEO
Georgia117311738829158
74CHN
China118031643434,5148
85UKR
Ukraine1164116355,527,5150
93POL
Poland117221635227,5155
1012BUL
Bulgaria1172216348,528,5144

कजक्सितान और यूएसए के बीच मैच ड्रॉ होने के चलते भारत नें 19 अंको के साथ खिताब अपने नाम किया ।

भारत के लिए दिव्या देशमुख नें तीसरे बोर्ड पर बेहतरीन खेल दिखाया और 11 राउंड में 9.5 अंको के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया है

जबकि चौंथे बोर्ड पर वन्तिका अग्रवाल नें 9 राउंड में 7.5 अंक बनाकर स्वर्ण पदक जीता ।

दिव्या अब लाइव महिला विश्व रैंकिंग में 2500 अंको के साथ 11वें और भारत में हम्पी के बाद दूसरे नंबर की खिलाड़ी बन गयी है । 


महिला वर्ग में यूएसए और कज़ाकिस्तान के बीच मुक़ाबला 2-2 से बराबरी पर रहा और कज़ाकिस्तान नें 18 अंको के साथ रजत और यूएसए ने 17 अंको पर बेहतर टाईब्रेक के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया है । 

देखे फाइनल राउंड के सभी मुकाबलों का विश्लेषण 

भारत ने 45वें शतरंज ओलंपियाड में सभी 3 ट्राफियां अपने नाम कीं: 🏆 हैमिल्टन-रसेल कप, शतरंज ओलंपियाड जीतने के लिए 🏆 वेरा मेंचिक कप, महिला ओलंपियाड जीतने के लिए 🏆 गापरिंडाश्विली कप, जो ओपन और महिला वर्गों में सर्वश्रेष्ठ संयुक्त परिणाम के लिए विशेष ट्रॉफी के रूप में प्रदान किया जाता है।

ओलंपियाड के मुकाबलों के खास विडियो : 

राउंड 5 से 11 के हर राउंड का विश्लेषण 




Shop Product

Shop Product
Contact Us