45वांओलंपियाड R4 & 5 : भारत की लगातार पाँचवीं जीत
बुडापेस्ट में चल रहे 45वें शतरंज ओलंपियाड के राउंड 4 और 5 में भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन जीत हासिल की। ओपन सेक्शन में भारत ने लगातार सर्बिया और अज़रबैजान जैसी मजबूत टीमों को मात दी, जबकि महिला सेक्शन में भारतीय टीम ने स्विट्जरलैंड और कजाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की। आज विश्राम के ठीक एक दिन पहले भारतीय टीम जब पुरुष वर्ग में मेजबान हंगरी और महिला वर्ग में अर्मेनिया से टक्कर लेगी तब टीम अपनी बढ़त को और मजबूत करना चाहेगी । इन दोनों राउंड्स में कई बड़े उलटफेर भी देखने को मिले, जिनमें वियतनाम, आर्मेनिया और मंगोलिया ने दिग्गज टीमों को हराकर अपनी जीत दर्ज की। इन मुकाबलों ने टूर्नामेंट को और रोमांचक बना दिया है, जहां शीर्ष टीमें अब फाइनल दौर की ओर तेजी से बढ़ रही हैं। पढे यह लेख , फोटो : फीडे और चैसबेस इंडिया
भारत नें जीता लगातार पाँचवाँ मुक़ाबला
बुडापेस्ट , हंगरी ( निकलेश जैन ) बुडापेस्ट में चल रहे 45वें शतरंज ओलंपियाड के पांचवें राउंड में कई बड़ी टीमों को हार का सामना करना पड़ा, वहीं भारत की पुरुष और महिला टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार पाँचवीं जीत दर्ज की।
पुरुष वर्ग में भारतीय पुरुष टीम ने मजबूत लग रही अज़रबैजान को 3-1 से एकतरफा अंदाज में हराया। पहले बोर्ड पर गुकेश डी नें अदिन सुलेमानली को और तीसरे बोर्ड पर अर्जुन एरिगैसी ने मामेदोव रौफ से अपने मुकाबले जीते,
जबकि चौंथे बोर्ड पर विदित गुजराती शखरियार मामेदयारोव के खिलाफ जीत के करीब पहुंचे लेकिन मौके से चूक गए और आधा अंक ही हासिल कर पाये ,
दूसरे बोर्ड पर आर प्रज्ञानन्दा और निजत अबासोव के बीच बाजी बेनतीजा रही । अब अगले राउंड में भारत मेज़बान हंगरी से भिड़ेगा, जिसने यूक्रेन को 2.5-1.5 से हराया है ।
हंगरी की टीम, जिसका नेतृत्व रिचर्ड रापोर्ट कर रहे हैं, ने यूक्रेन के वावेसली इवांचुक को हराकर मुकाबला अपने नाम किया। हंगरी का ओलंपियाड में गौरवशाली इतिहास रहा है, जिसमें उन्होंने तीन बार गोल्ड मेडल जीता है, लेकिन उनका आखिरी पदक 2014 में रजत के रूप में आया था।
वहीं, चीन की टीम ने स्पेन को 2.5-1.5 से हराया। चीन के वेई यी ने डेविड एंटोन के खिलाफ जीत दर्ज की, जबकि अन्य मुकाबले ड्रॉ रहे। अब चीन का सामना वियतनाम से होगा, जिसने पहले उज्बेकिस्तान को हराया और अब पोलैंड को 2.5-1.5 से शिकस्त दी है ।
महिला वर्ग में भारतीय टीम ने कजाकिस्तान को 2.5-1.5 से हराया। भारत अब आर्मेनिया से भिड़ेगा, जिसने चीन की मजबूत टीम को 2.5-1.5 से हराकर बड़ा उलटफेर किया है । आर्मेनिया की लिलित मक्टिच्यान ने निर्णायक गेम में झू जिनर को हराया।इसके अलावा, मंगोलिया ने यूएसए को 2.5-1.5 से हराया। मंगोलिया की मुनखजुल तुरमुनख ने गुलरुखबेगिम तोखिरजोनोवा को हराकर अपनी टीम को जीत दिलाई। मंगोलिया अब अगले राउंड में जॉर्जिया का सामना करेगी, जो इस समय भारत से एक अंक पीछे है।
राउंड 4 की रिपोर्ट
45वां शतरंज ओलंपियाड : भारत की जीत का सिलसिला जारी, यूक्रेन और वियतनाम ने यूएसए और उज्बेकिस्तान को दी मात
बुडापेस्ट , हंगरी ( निकलेश जैन ) बुडापेस्ट में चल रही 45वीं शतरंज ओलंपियाड में भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने अपना विजय अभियान जारी रखा। पुरुष वर्ग में भारत ने सर्बिया को 3.5-0.5 से हराया, जबकि महिला वर्ग में भारत ने फ्रांस को 3.5-0.5 से मात दी। भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और विदित गुजराती ने सर्बिया के अलेक्जेंडर प्रेडके और वेलिमिर इविच के खिलाफ शानदार एंडगेम खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की अर्जुन एरीगैसी ने भी सर्बिया के अलेक्जांडर इंडजिक के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
भारतीय महिला टीम की हरिका द्रोणावल्ली, तानिया सचदेव और दिव्या देशमुख ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। विशेष रूप से दिव्या देशमुख का खेल रोमांच से भरा था, जहां दोनों खिलाड़ियों के पास जीत के मौके थे, लेकिन दिव्या ने अंततः जीत अपने नाम की
महिला वर्ग में जीएम हरिका द्रोणावल्ली और आईएम तानिया सचदेव ने फ्रांस की डीमांटे डॉलेटे-कॉर्नेट और नताशा बेंमेसबाह को मात दी। आईएम दिव्या देशमुख ने एक रोमांचक मुकाबले में फ्रांस की डब्ल्यूजीएम मित्रा हेयाजिपुर को हराया।
पुरुष टीम अब अगले राउंड में अज़रबैजान का सामना करेगी, जबकि महिला टीम कजाकिस्तान से भिड़ेगी।यूक्रेन और वियतनाम ने यूएसए और उज्बेकिस्तान को दी मात
उत्तरी अमेरिका की शीर्ष वरीयता प्राप्त यूएसए टीम को यूक्रेन ने 2.5-1.5 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। यूएसए टीम के केवल जीएम फबियानो करुआना ने अपने मुकाबले में जीत दर्ज की, जबकि बाकी खिलाड़ी संघर्ष करते नजर आए।
वियतनाम ने गत विजेता उज्बेकिस्तान को 3-1 से हराकर एक और बड़ा झटका दिया। वियतनाम के जीएम नगोक त्रुंग सोन और जीएम तुआन मिन्ह ले ने उज्बेकिस्तान के जीएम नोडिरबेक याकूबोव और जीएम जावोखिर सिंडारोव को हराया।