फीडे विश्व कप - QF - विदित से होगा डूड़ा का मुक़ाबला
फीडे विश्व कप शतरंज में कल रात अंतिम आठ खिलाड़ियों के नाम तय हो गए । पांचवें दौर के टाईब्रेक मुक़ाबले बेहद ही कड़े और रोमांचक रहे खासतौर पर रूस के 19 वर्षीय आन्द्रे एसीपेंकों नें विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के खिलाफ बेहद शानदार खेल दिखाते हुए ब्लिट्ज़ टाईब्रेक तक मुक़ाबले को खींच दिया , रैपिड टाईब्रेक में उनकी जीत नें दिखाया की वह रूस का अगला बड़ा नाम है , खैर कार्लसन अंततः 5-3 के अंतर से जीतकर क्वाटर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे । वही भारत के विदित गुजराती के सामने अब पोलैंड के जान डूड़ा का खेलना तय हो गया , डुड़ा नें टाईब्रेक में रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक को 1.5-0.5 से पराजित किया । ईरान के अमीन तबातबाई ,फ्रांस के एटीने बकरोट , रूस के सेरगी कार्याकिन ,रूस के ब्लादिमीर फेडोसीव भी अंतिम 8 में पहुँच गए है । पढे यह लेख
Photo: Fide ,Eric Rosen and Anastasiia Korolkova
विश्व कप क्वाटर फाइनल – पोलैंड के डुड़ा से होगा विदित का मुक़ाबला
सोच्ची , रूस । फीडे विश्व कप शतरंज में पांचवे दौर के टाईब्रेक मुकाबलों के बाद आखिरकार क्वाटर फाइनल मुकाबलों की तस्वीर साफ हो गयी है । भारत के विदित गुजराती के सामना अब पोलैंड के जान डुड़ा से होगा ।
डुड़ा नें पांचवें दौर के टाईब्रेक मुक़ाबले मे रूस के दिग्गज खिलाड़ी अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक को 1.5-0.5 से पराजित करते हुए अंतिम 8 मे जगह बनाई ।
विदित के खिलाफ डुड़ा का पडला अभी तक भारी रहा है ऐसे मे देखना होगा की शानदार लय मे चल रहे विदित डुड़ा का कैसे मुक़ाबला करते है ।
एक अन्य मुक़ाबले मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को अंतिम 8 मे पहुँचने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगाना पड़ा,रूस के 19 वर्षीय आन्द्रे एसीपेंकों नें उनको जोरदार टक्कर दी दोनों के बीच 2 क्लासिकल ड्रॉ रहने के बाद चार रैपिड एक बाद भी स्कोर 3-3 से बराबर था । 25 मिनट के दोनों रैपिड ड्रॉ रहने के बाद 10 मिनट के रैपिड मे कार्लसन नें पहली जीत दर्ज की तो एसीपेंकों नें उन्हे शानदार वापसी कर पराजित कर स्कोर बराबर कर दिया ।
ऐसे मे कार्लसन ब्लीट्ज़ टाईब्रेक में 2 जीत दर्ज कर क्वाटर फाइनल पहुँच सके । क्वाटर फाइनल में अब कार्लसन के सामने फ्रांस के एटीने बकरोट होंगे ।
देखे कार्लसन की जीत के अंतिम क्षण
रूस के सेरगी कार्याकिन नें फ्रांस के मकसीम लागरेव को मात दी और अब यूएसए के सैम संकलंद से खेलेंगे ।
वही ईरान के अमीन तबातबाई नें शानदार वापसी कर अर्मेनिया के हैक मरतिरोसयन को बाहर कर दिया और अब वह रूस के फेडोसीव से टकराएँगे
रूस के ब्लादिमीर फेडोसीव नें सर्बिया के ईविक वेलीमीर को मात दी
देखे सभी मुक़ाबले