फीडे विश्व कप R3.1:अधिबन से जीते विदित : हरिकृष्णा , प्रग्गानंधा को जीत तो निहाल ,हरिका को मिली हार
विश्व कप राउंड 3 के शुरू होते ही अब मुक़ाबले बेहद कड़े हो चुके है और अधिकतर बोर्ड पर दोनों ही खिलाड़ी अगले दौर पर जाने के दावेदार है । भारत के लिए राउंड 3 का पहला दिन मिला जुला रहा और छह खिलाड़ियों मे तीन के खाते मे जीत तो तीन के खाते मे हार दर्ज हुई । सबकी नजरे भारत के ही दो ग्रांड मास्टरों विदित गुजराती और अधिबन भास्करन के बीच हुए मुक़ाबले पर लगी थी जिसमें अधिबन को मात देते हुए विदित नें 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है , शीर्ष भारतीय खिलाड़ी हरीकृष्णा पेंटाला नें रोमानिया के कोन्स्टटिन को तो प्रग्गानंधा नें पोलैंड के माइकल क्रासनेकोव को हराकर तीसरे राउंड की ओर कदम बढ़ा दिये है । निहाल सरीन को दिमित्रीकिन के खिलाफ पूरी तरह से ड्रॉ बाजी में हार का सामना करना पड़ा है जबकि हरिका को वालेंटीना गुनिना से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा । पढे यह लेख
Photo: Fide ,Eric Rosen and Anastasiia Korolkova
फीडे विश्व कप शतरंज – विदित नें अधिबन को हराया , हरीकृष्णा और प्रग्गानंधा भी जीते
सोच्ची , रूस फीडे विश्व कप शतरंज के तीसरे दौर के मुक़ाबले आरंभ हो गए है और पहले ही दिन भारत के खाते मे खुशी और ग़म दोनों आए और बचे हुए छह खिलाड़ियों मे आधे जीते और आधे हार गए । हालांकि भारत का एक अंक तो जाना पहले से ही तय तो क्यूंकी विदित गुजराती और अधिबन भास्करन को एक दूसरे का सामना करना था
सफ़ेद मोहरो से खेल रहे विदित नें अधिबन को किंग्स इंडियन ओपेनिंग मे 43 चालों मे पराजित करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली ।
इस मैच में अधिबन नें जहां आक्रामक खेल के चयन में गलतियाँ की तो विदित नें धाराप्रवाह खेलते हुए बाजी जीतनें में कोई कसर नहीं छोड़ी
शीर्ष भारतीय खिलाड़ी पेंटाला हरीकृष्णा नें रोमानिया के शीर्ष खिलाड़ी कोंस्टइंटिन को शानदार एंडगेम मे मात देते हुए बाजी जीती
तो 16 वर्षीय युवा प्रग्गानंधा नें भी अपने खेल से सभी को प्रभावित हुए पोलैंड के उम्रदराज खिलाड़ी माइकल क्रासनेकोव को बेहतरीन एंडगेम की नुमाइश करते मात दी ।
इस जीत के साथ अब प्रग्गानंधा की तीसरे दौर में पहुँचने की संभावना काफी बढ़ गयी है
हालांकि भारत को निहाल सरीन के एक अच्छी बाजी ऊंट के एंडगेम मे रूस के अनुभवी दिमित्री आन्द्रेकिन से हारने से झटका लगा । निहाल नें ओपेनिंग में शानदार स्थिति और एंडगेम में लगबाग बराबर की बाजी हासिल करने के बाद यह मैच हारा ऐसे में विश्व के नंबर 24 खिलाड़ी के सामने मैच जीतकर वापसी करने की बहुत कठिन चुनौती उनके सामने है ।
जबकि कुछ इसी तरह के परिणाम महिला वर्ग मे भारत की एकमात्र उम्मीद हरिका द्रोणावल्ली के रूस की गुनिना वालेंटीना से हारने से सामने आया ।
अब दूसरे दिन हरिका के पास सफ़ेद मोहरो से वालेंटीना को हराने के अलावा कोई विकल्प नहीं है पर वह जीत हासिल कर सकती है
भारतीय टीम का पूरा दल (प्रतियोगिता की शुरुआत में )
अब दूसरे दिन देखना होगा की क्या यह दोनों वापसी कर पाते है या नहीं जबकि सभी जीते खिलाड़ी ड्रॉ खेलकर अगले दौर मे पहुँच सकते है ।
देखे सभी मुक़ाबले