फीडे विश्व कप R:1.2 - गुकेश करेंगे टाईब्रेक का सामना
फीडे विश्व कप की शुरुआत के दो दिन के बाद ही खिलाड़ियों की टूर्नामेंट से विदाई शुरू हो गयी है , हालांकि पहले दौर के दूसरे दिन भी लगभग सभी भारतीय खिलाड़ियों नें अपना अच्छा प्रदर्शन बरकरार रखा और आसानी से दूसरे दौर मे प्रवेश कर लिया , ओपन वर्ग मे अधिबन भास्करन, अरविंद चितांबरम, लगातार दूसरे बाजी जीतकर 2-0 से तो निहाल सरीन, प्रग्गानंधा और इनियन नें दूसरे दिन बाजी ड्रॉ खेलकर 1.5-0.5 से दूसरे दौर मे प्रवेश कर लिया । महिला वर्ग मे पदमिनी राऊत और वैशाली नें भी अच्छा खेल दिखाकर 2-0 से दूसरे दौर मे जगह बना ली है । हालांकि प्रतियोगिता मे सबसे कम उम्र के भारतीय ग्रांड मास्टर 14 वर्षीय डी गुकेश को लगातार दो मैच अनिर्णीत रहने से आज अपने प्रतिद्वंदी पोलैंड के टेकलाफ़ पावेल के खिलाफ टाईब्रेक के मुक़ाबले खेलने होंगे । पढे दूसरे दिन क्या हुआ देखे सभी मैच और विडियो विश्लेषण
Photo: Fide ,Eric Rosen and Anastasiia Korolkova
फीडे विश्व कप शतरंज –गुकेश खेलेंगे टाईब्रेक , सात अन्य खिलाड़ी दूसरे दौर मे
100 से ज्यादा देशो के 309 खिलाड़ी के बीच फीडे विश्व कप के मुक़ाबले दूसरे दिन ही कई खिलाड़ियों की विदाई लेकर आए , हालांकि पहले दौर मे खेल रहे भारत के 8 मे से 7 खिलाड़ी दूसरे दौर मे पहुँचने मे कामयाब रहे है जबकि एकमात्र खिलाड़ी युवा गुकेश को टाईब्रेक का सामना करना होगा ।
पहले दिन जीत दर्ज करने वाले शीर्ष भारतीय खिलाड़ी अधिबन भास्करन नें मालावी के चिपांगा चीलेस्तों को दूसरे दिन भी मात देते हुए 2-0 से दूसरे दौर मे जगह बना ली है । दूसरे दौर में उनका मुक़ाबला बांग्लादेश के नियाज़ मुरशीद और पुरग्वे के रेमरीज़ डेलगाड़ो के विजेता से होगा
भारत के राष्ट्रीय चैम्पियन अरविंद चितांबरम नें फिलीपींस के कोनसीओ माइकल जूनियर को 2-0 से मात दी , अरविंद के लिए दूसरा मुक़ाबला और आसान रहा और अब दूसरे दौर में उनसे इसी खेल को जारी रखने की उम्मीद रहेगी । दूसरे दौर में अरविंद का सामना उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक से होगा ।
निहाल सरीन नें युगांडा के आर्थर सेगवायनी को 1.5-0.5 से ड्रॉ खेलकर दूसरे दौर में जगह बना ली है अब उनका सामना रूस के सनन सुज्गिरोव से होगा
प्रग्गानंधा ने भी दूसरे दौर में जगह बना ली 1-0 से आगे चल रहे प्रग्गानंधा नें फिलीपींस के बेरसमीना पाउलो से दूसरा मैच ड्रॉ खेलते हुए 1.5-0.5 के अंतर से मैच जीता , अगले दौर में उन्हे अर्मेनिया के सरगिसयन गेब्रियल से मुक़ाबला खेलना होगा
पी इनियन नें स्विट्जरलैंड के बोगनार सेबस्टियन को 1.5-0.5 के अंतर से मात देते हुए दूसरे दौर मे जगह बना ली । दूसरे दिन बोगनार नें जीतने लिए आक्रामक प्रयास किया पर संतुलित खेल से इनियन नें उनका प्रयास विफल कर दिया । अब दूसरे दौर में उनका सामना रूस के एवेगेनी तोमशेवेस्की से होगा
प्रतियोगिता मे वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले 15 वर्षीय डी गुकेश को लगातार दूसरे दिन पोलैंड के टेकलाफ़ पावेल से ड्रॉ स्वीकार करना पड़ा और अब उन्हे आगे बढ्ने के लिए टाईब्रेक के रैपिड , ब्लिट्ज़ मुक़ाबले खेलने होंगे । अगर गुकेश नें यह टाईब्रेक जीता तो उन्हे दिग्गज रूसी खिलाड़ी डेनियल डुबोव का सामना करना पड़ेगा
महिला वर्ग मे पद्मिनी राऊत नें अजरबैजान की फटलिएवा उलविया को 2-0 से हराकर शानदार तरीके से दूसरे दौर में जगह बना ली है , अब दूसरे दौर में उनका समाना ईरान की खादेमलसरीह सरसदात से होगा ।
वैशाली नें भी कनाडा की झाऊ कियू को 2-0 पराजित कर दूसरे दौर में अपनी जगह तय की । अगले दौर में वैशाली के सामने होंगी दिग्गज जोर्जियन खिलाड़ी बेला खोटेनअश्विली ।
भारत के चार शीर्ष खिलाड़ी पेंटाला हरिकृष्णा , विदित गुजराती
, हरिका द्रोणवल्ली और
भक्ति कुलकर्णी को सीधे दूसरे दौर में प्रवेश दिया गया है ।
दूसरे दिन एक बार फिर फीडे प्रेसिडेंट अरकादी द्वारकोविच नें पहली चाल चलकर राउंड का औपचारिक उद्घाटन किया
दूसरे दिन के सभी मैच का विडियो विश्लेषण
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल के सौजन्य से
पहले दिन के खेल की खास चाले
देखे आज का टाईब्रेक मुक़ाबला