फीडे विश्व कप का आरंभ - भारत की अच्छी शुरुआत
आखिरकार लंबे अंतराल के बाद किसी विश्वव्यापी शतरंज टूर्नामेंट की वापसी हो गयी । लगभग 100 देशो के 309 खिलाड़ियों के बीच अगले एक माह तक विश्व कप जीतने की जंग चलेगी । फीडे विश्व शतरंज कप के उदघाटन के साथ ही शतरंज की दुनिया मे एक बार फिर ऑन द बोर्ड शतरंज का रोमांच अपने चरम पर पहुँचने के लिए तैयार है । पहले राउंड मे शीर्ष खिलाड़ियों के नहीं होने के बाद भी कई शानदार मुक़ाबले खेले गए । भारत की ओर से पहले दिन ओपन वर्ग मे अधिबन भास्करन,अरविंद चितांबरम, निहाल सरीन, प्रग्गानंधा, पी इनियन जीत दर्ज करने मे सफल रहे जबकि गुकेश नें अपनी बाजी ड्रॉ खेली जबकि महिला वर्ग मे पद्मिनी और वैशाली नें जीत के साथ खाता खोला । इस तरह सभी भारतीय खिलाड़ी दूसरे राउंड मे जाने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रहे है । दूसरे राउंड में पेंटाला हरिकृष्णा, विदित गुजराती, हरिका द्रोणावल्ली और भक्ति कुलकर्णी भी विश्व कप में अपनी शुरुआत करेंगे । पढे यह लेख
फीडे विश्व का शुभारंभ - पहले दिन जीते सात भारतीय , एक मुक़ाबला ड्रॉ
सोच्ची , रूस मे आखिरकार फीडे विश्व कप का आरंभ हो गया , कोविड के चलते बड़े शतरंज आयोजनो के रद्द होने के बाद फीडे का यह पहला बड़ा आयोजन है जहां 100 से ज्यादा देशो के 500 से ज्यादा खिलाड़ी , अधिकारी एकत्रित हुए है । प्रतियोगिता के दौरान कोविड से संबन्धित सभी मापदंडो का पालन किया गया है । इस प्रतियोगिता की सफलता आने वाले दिनो मे और बड़े आयोजनो का रास्ता खोलेगी । पहले राउंड मे भारत से कुल 6 पुरुष तो 2 महिला खिलाड़ी भाग लेते नजर आए जबकि चार शीर्ष खिलाड़ी पेंटाला हरिकृष्णा , विदित गुजराती , हरिका द्रोणवल्ली और भक्ति कुलकर्णी सीधे दूसरे राउंड से भाग लेंगी । विश्व कप बेस्ट ऑफ टू क्लासिकल मुक़ाबले के नॉक आउट सिस्टम पर खेला जा रहा है ।
पहले राउंड में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी अधिबन भास्करन नें मालावी के चिपांगा चीलेस्तों के सामने मुश्किल स्थिति से किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहे और जीत दर्ज करने में सफल रहे
भारत के तीनों फॉर्मेट के राष्ट्रीय चैम्पियन अरविंद चितांबरम नें एक अच्छी जीत से शुरुआत की उन्होने फिलीपींस के कोनसीओ माइकल जूनियर को पराजित कर अपना पहला अंक बनाया
भारत के निहाल सरीन पर सबकी नजरे थी की विश्व कप में उनकी शुरुआत कैसे होती है , युगांडा के आर्थर सेगवायनी के खिलाफ ओपेनिंग उनके लिहाज से काफी मुश्किल भरी थी पर मध्य खेल उन्होने अपने मोहोरो को लगातार बेहतर किया और जीत हासिल की
इस जीत से निहाल नें अपनी रेटिंग में दो अंक और जोड़े और लाइव रेटिंग में 2657 में पहुँच गए , मतलब अधिबन से 3 अंक पीछे
खैर सबकी नजरे प्रग्गानंधा के खेल पर भी थी और उन्होने फिलीपींस के बेरसमीना पाउलो को काले मोहरो से खेलते हुए पराजित कर बढ़त बना ली है
भारत की एक और प्रतिभा और वाइल्ड कार्ड से अंदर आए डी गुकेश को पहले दिन काले मोहरो से ड्रॉ स्वीकार करना पड़ा । उन्हे पोलैंड के टेकलाफ़ पावेल नें अंक बांटनें पर विवश
कर दिया , अब दूसरे दिन उन्हे जीत दर्ज करने के लिए सफ़ेद मोहरे होंगे
भारत के पी इनियन नें पहले दिन उलटफेर करते हुए स्विट्जरलैंड के शीर्ष खिलाड़ी बोगनार सेबस्टियन को शानदार खेल से पराजित किया । पहले दिन भारत की ओर से यह सबसे शानदार जीत रही ।
महिला वर्ग मे विश्व कप का क्वाटर फाइनल खेल चुकी पद्मिनी राऊत नें अजरबैजान की फटलिएवा उलविया को पराजित किया
पहले दिन का सबसे अच्छा मैच महिला वर्ग मे वैशाली नें अपने नाम किया , खासतौर पर उनका एंडगेम देखने लायक था । उन्होंने कनाडा की झाऊ कियू को पराजित कर अपनी पहली जीत हासिल की
भारत की भक्ति कुलकर्णी को उनकी रूसी विरोधी के कोरोना के चलते भाग नहीं ले पाने से अब सीधे दूसरे राउंड में प्रवेश दे दिया गया है
भारतीय मूल के दुनिया के सबसे कम उम्र के अमेरिकन ग्रांड मास्टर अभिमन्यु के लिए पहला दिन दिग्गज जोर्जियन खिलाड़ी जोबावा बादुर के सामने हार लेकर आया
इससे पहले फीडे प्रेसिडेंट अरकादी द्वारकोविच नें पहले बोर्ड पर चाल चलकर विश्व कप की औपचारिक शुरुआत की
देखे पहले दिन के सभी मैच का विडियो विश्लेषण
पुरुष वर्ग के सभी मुक़ाबले
महिला वर्ग के सभी मुक़ाबले