विश्व कप QF - विदित और डूड़ा की पहली बाजी अनिर्णीत
फीडे विश्व कप शतरंज मे भारत के विदित गुजराती पहले ही क्वाटर फाइनल पहुँच कर इतिहास बना चुके है और अब उनकी नजरे सेमी फाइनल पर है । कल रात खेले गए विश्व कप क्वाटर फाइनल मुक़ाबले के पहले दिन सफ़ेद मोहरो से पोलैंड के जान डूड़ा के खिलाफ खेली उनकी बाजी बराबरी पर खत्म हुई और ऐसे मे अब दूसरे दिन विदित को काले मोहोरो से मुक़ाबला खेलना होगा । पहले दिन सबसे ज्यादा रोमांच विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के मैच मे देखने को मिला जहां पर उन्होने एक बेहद ही रोचक अंदाज मे फ्रांस के एटीने बकरोट को पराजित किया । वही सभी को चौंकाते हुए यूएसए के सैम शंकलंद ने मेजबान रूस की सबसे बड़ी उम्मीद सेरगी कार्याकिन को शानदार एंडगेम में हरा दिया । ईरान के अमीन तबातबाई और रूस के फेडोसीव के बीच पहला मुक़ाबला अनिर्णीत रहा । आज देखना होगा की कौन सीधे सेमी फाइनल प्रवेश करता है और कौन टाईब्रेक खेलने पर विवश होता है । पढे यह लेख
Photo: Fide ,Eric Rosen and Anastasiia Korolkova
फीडे विश्व शतरंज कप क्वाटर फ़ाइनल - विदित नें खेला डूड़ा से ड्रॉ , कार्लसन और शंकलंद जीते
सोच्ची , रूस । विश्व कप शतरंज प्रतियोगिता में भारतीय ग्रांड मास्टर विदित गुजराती नें बेस्ट ऑफ टू क्वाटर फाइनल मुक़ाबले के पहले दिन पोलैंड के जान डूड़ा से बाजी ड्रॉ खेली । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे विदित नें केटालन ओपेनिंग मे शुरुआत से बढ़त बनाने की कोशिश तो की पर मोहरो की अदला बदली के बीच खेल 33 चालों मे बराबरी पर खत्म हो गया ।
अब विदित को काले मोहरो से विदित को डूड़ा का सामना करना होगा और उनकी कोशिश कम से कम मैच को ड्रॉ रखकर इसे टाईब्रेक पर ले जाने की होगी
वही बहुत कुछ डूड़ा की ओपेनिंग चयन पर निर्भर करेगा
ईरान के अमीन तबातबाई और रूस के व्लादिमीर फेडोसीव के बीच भी बाजी अनिर्णीत रही ।
हालांकि पहले दिन दो परिणाम भी आए और विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें फ्रांस के एटीने बकरोट पर एक शानदार जीत हासिल की और 1-0 की बढ़त हासिल कर ली । कल कार्लसन सफ़ेद मोहरो से एटीने बकरोट का सामना करेंगे और सिर्फ आधा अंक ही उन्हे सेमी फाइनल पहुंचा देगा ।
एक और जीत दर्ज की यूएसए के सैम शंकलंद नें जिन्होने मेजबान रूस की सबसे बड़ी उम्मीद सेरगी कार्याकिन को पराजित कर बढ़त बना की है
और देखना होगा की क्या सेरगी कल वापसी करने मे कामयाब होंगे या शंकलंद सेमी फाइनल मे जगह बना लेंगे ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण किया गया