विदित हुए विश्व कप से बाहर ,सपना टूटा हौसला नहीं
भारत के विदित गुजराती फीडे विश्व कप से बाहर हो गए है ,पोलैंड के जान डूड़ा के खिलाफ एक बेहद ही आक्रामक ,रोमांचक और फिर ड्रॉ होते एंडगेम में विदित की हाथी की एक चाल नें सेमी फाइनल जाने का मौका छीन लिया ।यह हार विदित और उनके लाखो चाहने वालों के लिए एक सपना टूटने जैसी थी वहीं कैंडीडेट में सीधे चयनित होने का मौका भी हाथ से निकल गया, लेकिन इन सब के दौरान विदित एक बेहतर खिलाड़ी बनकर सामने उभरे , वह फीडे ग्रां प्री में चयनित तो हुए ही साथ ही विश्व कप के अंतिम 8 में जगह बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए । विदित नें बाहर होने के बाद कहा " यह एक रोमांचक यात्रा थी जब तक यह जारी थी , मैंने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और अब आगे की और देख रहा हूँ । " विदित से जीतने वाले जान डूड़ा अब विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से सेमी फाइनल में टक्कर लेंगे । पढे यह लेख
Photo: Fide ,Eric Rosen and Anastasiia Korolkova
विश्व कप क्वाटर फाइनल – पोलैंड के डुड़ा से हार विदित हुए बाहर
सोच्ची , रूस । फीडे विश्व कप शतरंज के क्वाटर फाइनल मे भारत के विदित गुजराती पोलैंड के जान डुड़ा के हाथो 1.5-0.5 से हार का सामना करना पड़ा है और इसके साथ ही अब उनकी विश्व कप से विदाई हो गयी है । विदित विश्व कप के अंतिम आठ मे पहुँचने वाले भारत के अब तक के दूसरे और पिछले 15 वर्षो मे पहले खिलाड़ी है ।
पोलैंड के जान डूड़ा के खिलाफ पहला क्लासिकल मुक़ाबला ड्रॉ होने के बाद दूसरे मुक़ाबले मे काले मोहरो से खेल रहे विदित ने राय लोपेज ओपेनिंग मे एक बेहद ही आक्रामक खेल दिखाया और लगातार डूड़ा के राजा की ओर आक्रमण किए । खेल की 34 वीं चाल तक विदित तीन प्यादो की बढ़त पर एक घोड़े कम पर खेल रहे थे और मुक़ाबला ड्रॉ की ओर जा रहा था पर तभी उनकी हाथी की एक गलत चाल नें खेल पूरी तरह से डूड़ा के पक्ष मे मोड़ दिया और 50 चालों मे विदित को हार स्वीकार करनी पड़ी ।
देखे इस मैच का हिन्दी विडियो विश्लेषण
हालांकि प्रतियोगिता मे बाहर होने के पहले विदित नें फीडे ग्रांड प्री के लिए अपना स्थान पक्का तो किया ही विश्व रैंकिंग मे वह 21 वे स्थान पर पहुँच गए है ।
अन्य क्वाटर फाइनल मुकाबलों मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें फ्रांस के एटीने बकरोट को मात देते हुए सेमी फाइनल मे जगह बना ली है और अब वह जान डूड़ा से मुक़ाबला खेलेंगे।
सेरगी कार्याकीन नें गज़ब की वापसी करते हुए अमेरिका के शंकलंद को टाईब्रेक खेलने पर विवश कर दिया यह उनके लिए एक बेहतरीन जीत साबित हुई
फेडोसीव और अमीन के बीच लगातार दूसरी बाजी ड्रॉ हो रही थी रही पर फेडोसीव नें अंतिम समय में शानदार चालों से खेल में जीत हासिल करते हुए सेमी फाइनल में जगह बना ली
क्वाटर फाइनल के दूसरे दिन के मैच का लाइव विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर किया गया
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन विश्व कप जीतने के अब तक के सबसे करीब पहुँच गए है