फीडे विश्व कप - टाईब्रेक जीत विदित तीसरे दौर में
फीडे विश्व कप शतरंज में भारत के ग्रांड मास्टर विदित गुजराती नें दूसरे राउंड के टाईब्रेक मुक़ाबले में ब्राज़ील के शीर्ष ग्रांड मास्टर अलेक्ज़ेंडर फेयर को पराजित करते हुए विश्व कप कप के तीसरे दौर में जगह बना ली है जहां उनका सामना हमवतन ग्रांड मास्टर अधिबन भास्करन से होगा । अलेक्ज़ेंडर फेयर के खिलाफ पहली रैपिड बाजी ड्रॉ रहने के बाद दूसरी बाजी में सफ़ेद मोहरो से विदित जीतने में सफल रहे और 1.5-0.5 से टाईब्रेक जीत लिया । डी गुकेश नें टाईब्रेक में रूस के डेनियल डुबोव से 1.5-0.5 से हार तो गए पर उन्होने सभी को बेहद प्रभावित किया तो वही महिला वर्ग में पद्मिनी राऊत को ईरान की खदेमलसरीह सरासदात से 2-0 से हार का सामना करना पड़ा , इस तरह अब तक छह भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए और इतने ही तीसरे दौर में पहुँचने में कामयाब रहे है । पढे यह लेख
Photo: Fide ,Eric Rosen and Anastasiia Korolkova
फीडे विश्व कप शतरंज : विदित नें टाईब्रेक नें ब्राज़ील के फेयर को हराया
सोच्ची , रूस , फीडे विश्व कप शतरंज के दूसरे दौर के क्लासिकल मुकाबलों के समापन के बाद टाईब्रेक मुकाबलो से तीसरे दौर के सभी खिलाड़ी तय हो गए । भारत के ग्रांड मास्टर विदित गुजराती जिनके दोनों क्लासिकल मुक़ाबले ब्राज़ील के अलेक्ज़ेंडर फेयर से बराबरी पर छूटे थे अंततः टाईब्रेक 1.5-0.5 से जीतकर तीसरे दौर मे प्रवेश करेने मे सफल रहे ।
दोनों के बीच पहले रैपिड मुक़ाबले का भी परिणाम नहीं निकला और स्कोर बराबर ही रहा पर उसके बाद सफ़ेद मोहरो से विदित नें ओपन केटालन ओपेनिंग मे 46 चालों में हाथी के एंडगेम में जीत दर्ज कर टाईब्रेक अपने नाम किया ।
अन्य दो भारतीय खिलाड़ी युवा डी गुकेश पूर्व विश्व रैपिड चैम्पियन रूस के डेनियल डुबोव से 1.5-0.5 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हालांकि 14 वर्षीय ग्रांड मास्टर के खेल की सभी नें बेहद तारीफ की
महिला वर्ग में पद्मिनी राऊत को
ईरान की खादेमलसरीह सारासदात 2-0 से हार का सामना करना पड़ा । अब अगले दौर मे छह भारतीय खिलाड़ी पेंटाला हरीकृष्णा , विदित गुजराती ,अधिबन भास्करन , निहाल सरीन , प्रग्गानंधा और हरिका द्रोणावल्ली खेलते नजर आएंगे ।