फीडे विश्व कप R 2.2- निहाल -प्रग्गानंधा फिर चमके
फीडे विश्व कप मे दूसरे दौर का आज टाईब्रेक के साथ समापन होगा पर उसके पहले भारत के कुल 5 खिलाड़ी तीसरे दौर मे जगह बनाने मे कामयाब रहे है । सबसे ज्यादा प्रभावित किया भारत की युवा ब्रिगेड नें और अपने कई अधिक रेटिंग के खिलाड़ियों को अपने खेल से चौंकाया , निहाल सरीन और प्रग्गानंधा जहां अपने मुक़ाबले जीतकर सीधे तीसरे दौर मे पहुँच गए है तो गुकेश नें डेनियल डुबोव को टाईब्रेक खेलने पर विवश कर दिया है । हरीकृष्णा और अधिबन भी तीसरे दौर मे जगह बनाने मे सफल रहे है जबकि विदित को आज टाईब्रेक का सामना करना होगा । महिला विश्व कप मे हरिका तीसरे दौर में पहुँचने में सफल रही है जबकि पदमिनी आज टाईब्रेक जीतकर जगह बना सकती है । राउंड 2 के बाद अरविंद चिताम्बरम ,पी इनियन , भक्ति कुलकर्णी और वैशाली आर विश्व कप से बाहर हो गए है । पढे यह लेख
Photo: Fide ,Eric Rosen and Anastasiia Korolkova
फीडे विश्व कप शतरंज : निहाल और प्रग्गानंधा की शानदार जीत , विदित खेलेंगे टाईब्रेक
फीडे विश्व कप शतरंज के दूसरे दौर के क्लासिकल मुकाबलों के समापन के साथ ही 12 भारतीय खिलाड़ियों मे 5 खिलाड़ी पेंटाला हरीकृष्णा ,हरिका द्रोणावल्ली, अधिबन भास्करन , निहाल सरीन और प्रग्गानंधा तीसरे दौर प्रवेश कर लिया है जबकि विदित गुजराती, डी गुकेश और पदमनी राऊत को आज टाईब्रेक मुक़ाबले खेलने होंगे । वही दो राउंड के बाद चार भारतीय खिलाड़ी अरविंद चितांबरम ,पी इनियन , भक्ति कुलकर्णी और आर वैशाली की टूर्नामेंट से विदाई हो गयी है ।
सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया भारत के सबसे युवा खिलाड़ी 16 वर्षीय निहाल सरीन और
15 वर्षीय प्रग्गानंधा नें उन्होने क्रमशः अपने से अधिक वरीयता के रूस के सनन सुज्गिरोव को 1.5-0.5 और अर्मेनिया के सेरगिसयान गेब्रियल को 2-0 से मात दी ।
निहाल तो इस जीत के के साथ लाइव रेटिंग मे 2660 अंको पर जा पहुंचे है जो इस उम्र का नया भारतीय रिकॉर्ड है ।
प्रतियोगिता मे शीर्ष भारतीय खिलाड़ी पेंटाला हरीकृष्णा नें क्यूबा के यासर केसादा को 1.5-0.5 से पराजित करते हुए अगले दौर मे जगह बना ली
तो अधिबन भास्करन का शानदार खेल लगातार जारी है और उन्होने परागुए के डेलगाड़ा रेमरीज़ को 2-0 से मात दे दी ।
विदित गुजराती नें ब्राज़ील के अलेक्ज़ेंडर फेयर से दूसरी बाजी भी ड्रॉ खेली और अब अगले दौर मे जाने के लिए उन्हे टाईब्रेक का सामना करना पड़ेगा
वहीं 14 वर्षीय गुकेश नें रूस के दिग्गज डेनियल डुबोव से लगातार दूसरा मुकाबला ड्रॉ खेल टाईब्रेक तक मैच को खींच दिया है
महिला वर्ग मे पद्मिनी राऊत नें ईरान की सारासदात खदेमलसरीह से लगातार दूसरा मैच ड्रॉ खेला और अब इनके बीच टाईब्रेक से परिणाम निकाला जाएगा ।
पुरुष वर्ग के सभी मुक़ाबले
महिला वर्ग के सभी मुक़ाबले