भोपाल के द संस्कार वैली से हुई "खेलो चैस इंडिया " की शुरुआत
चेसबेस इंडिया की स्थापना के समय से ही हमने भारत में इस खेल को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने का लक्ष्य रखा था और अब इस क्रम में हमने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से "खेलो चैस इंडिया " अभियान की शुरुआत की है ताकि लोगो को शतरंज के फायदे समझाये जा सके और ज्यादा से ज्यादा बच्चो को शतरंज से जोड़ा जा सके । भोपाल के प्रतिष्ठित स्कूल द संस्कार वैली में पहली बार 17 दिसंबर शनिवार को अपनी तरह के इस अनोखे आयोजन की शुरुआत ही । इस कार्यक्रम को तीन हिस्सों में बांटा गया था , पहले हिस्से में फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन नें बच्चो को शतरंज खेलने से मिलने वाले बौद्धिक फ़ायदों के बारे में बताया , दूसरे हिस्से में निकलेश नें स्कूल के फीडे रेटेड खिलाड़ी समर्थ रघुवंशी के साथ एक मुक़ाबला खेला और तीसरे हिस्से में उन्होने स्कूल के 10 खिलाड़ियों के साथ साइमल शतरंज खेला । हिन्दी चेसबेस इंडिया आने वाले समय " खेलो चैस इंडिया " को प्रमुखता से आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस खेल से जुड़ सके ! पढे यह लेख
द संस्कार वैली स्कूल में हुआ “ खेलो चैस इंडिया का आयोजन “
आँख में पट्टी बांधकर अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी निकलेश जैन नें बच्चो से खेला शतरंज
भोपाल , शनिवार 17 दिसंबर को द संस्कार वैली स्कूल में भारत में शतरंज के प्रचार के उद्देश्य को लेकर चेसबेस इंडिया द्वारा “ खेलो चैस इंडिया” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान सबसे पहले भारतीय स्कूल टीम 2016 और 2017 में रूस दौरे में गयी भारतीय टीम के कोच रहे अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी निकलेश जैन द्वारा बच्चो को शतरंज खेलने से उनकी पढ़ाई में और जीवन में मिलने वाले फायदे बताए गए
बच्चो को इस दौरान शतरंज खेल से कैसे एकाग्रता, निर्णय लेने की क्षमता और याददास्त बेहतर होने जैसे कई गुणो के बारे में बताया ।
बच्चो को पीपीटी के माध्यम से खेल से मिलने वाले फ़ायदों और इस पर हुई वैज्ञानिक रिसर्च के बारे मे बताया गया
दूसरे हिस्से में निकलेश जैन और स्कूल के फीडे रेटेड खिलाड़ी समर्थ रघुवंशी के बीच एक मैच खेला गया जिसमें समर्थ सामान्य स्थिति में तो निकलेश आँख में पट्टी बांधकर मुक़ाबला खेल रहे थे ।
पेट्रोव डिफेंस में खेला गया यह मुक़ाबला 38 चालों के बाद ड्रॉ पर समाप्त हुआ । इस दौरान दोनों खिलाड़ी शतरंज की चालों को बोलकर एक दूसरे को बता रहे थे ।
समर्थ चाले बोर्ड पर चल रहे तो निकलेश यह गणना अपने दिमाग में कर रहे थे । स्कूल के सैंकड़ों बच्चो के लिए यह अपनी तरह का पहला अनुभव था , मैच को लाइव हाल में बड़ी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जा रहा था जबकि हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर इसका सीधा प्रसारण भी किया जा रहा था ।
इसके बाद कार्यक्रम के आखिरी पड़ाव में निकलेश नें स्कूल के 10 बच्चो से एक साथ साइमल शतरंज खेला ।
इस दौरान प्रियांशी अहिरवार ,कौशिकी मालवीय, अंश राठौर, अशिव देवानी,
अरुष कुमार अथर्वराज सिंह परमार ,अबीर दुबे,स्वधा शर्मा,
ईशान सिंह खनूजा और अरहान कौशिक ने मुक़ाबले खेले जिसमें निकलेश नें 6 मुक़ाबले जीते जबकि चार मुक़ाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए ।
इस दौरान द संस्कार वैली स्कूल से मिडिल स्कूल प्रभारी श्रीमति स्वप्ना चौबे व स्कूल शिक्षक शाहबाज़ खान तो चेसबेस इंडिया हिन्दी से हमीद खान ,आयुष जैन और शयान खान नें कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया । सभी बच्चो को चेसबेस इंडिया के द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया
बच्चो नें चैसबेस इंडिया और द संस्कार वैली स्कूल के इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया
देखे कार्यक्रम के सीधे प्रसारण का विडियो
ब्लाईंड फ़ोल्ड मैच का खास विडियो
मध्य प्रदेश के प्रमुख अखबार दैनिक भास्कर नें इस खबर को प्रमुखता से स्थान दिया
महत्वपूर्ण लिंक
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल