आय व्यय विवरण : खेलो चैस इंडिया क्लासिकल फीडे रेटिंग
दोस्तो हिन्दी चेसबेस इंडिया के सदस्यों की खास मदद के चलते हमने खेलो चैस इंडिया मुहिम को हमने आगे बढ़ाते हुए पहली बार एक इंटरनेशनल क्लासिक रेटिंग टूर्नामेंट का आयोजन भोपाल में सफलता पूर्वक सम्पन्न कर लिया है । इस टूर्नामेंट को करते समय हमारे मन में एक ही बात थी की हमें एक विश्व स्तरीय टूर्नामेंट आयोजित करना है इसे समाज के हर वर्ग तक पहुँचना है ओर इसी बात को ध्यान रखते हुए हमने इस टूर्नामेंट को छह दिवसीय रखा ताकि खिलाड़ियों को मैच के बीच में आराम मिल सके । साथ ही इसका प्रवेश शुल्क सिर्फ 600 रुपेय रखा गया । इसके सामाजिक संदेश के चलते विश्व शतरंज संघ नें इसे प्रतिष्ठित फीडे 100 श्रंखला का हिस्सा भी बनाया और इस मामले में यह देश का पहला ऐसा टूर्नामेंट बन गया । दोस्तो किसी भी ऐसे आयोजन में जो सामूहिक योगदान से आयोजित किया गया उसके आय व्यय का विवरण सामने रखना भी हम आवश्यक मानते है , तो पढे पूरा लेख ।
खेलो चैस इंडिया फीडे 100 क्लासिकल फीडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट - आय व्यय विवरण
इसी माह की शुरुआत में चेसबेस इंडिया नें हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब सदस्यों के सहयोग से हमने 4-9 जून के दौरान खेलो चैस इंडिया प्रथम खेलो चैस इंडिया टूर्नामेंट का आयोजन किया था ।
दिल्ली के श्रेयस दास नें इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था , पढे यह लेख
इस टूर्नामेंट की रूपरेखा कैसे बनी इसके लिए हम आपको मार्च माह मे लेकर चलते है ।
फीडे कैंडिडैट के दसवें राउंड के दौरान प्रसिद्ध हास्य कलाकार समय रैना के साथ हिन्दी चेसबेस प्रमुख निकलेश जैन नें इस मुहिम के बारे में और शतरंज टूर्नामेंट आयोजन के दौरान होने वाली समस्याओं से उन्हे अवगत कराया और इस दौरान ही कई सब्सक्राइबर सदस्यों नें इस मुहिम को सहयोग करने की इच्छा जाहिर की इसके बाद समय रैना की अपील पर लोगो नें हमें राशि भेजना शुरू कर दिया ,यह मुहिम अगले राउंड 11 के दौरान भी जारी रही और इस दौरान हमने करीब 1लाख 7 हजार रुपेय इकट्ठा किया , पढे पूरा लेख
इसके कुछ दिन के अंदर ही हमने क्लासिकल फीडे रेटिंग टूर्नामेंट को कराने की घोषणा कर दी , इस टूर्नामेंट की पुरुस्कार राशि हमने 64000 रुपेय रखी और इसका प्रवेश शुल्क 600 रुपेय रखा गया । प्रतियोगिता मे प्रदेश के कुछ शीर्ष खिलाड़ियों को निःशुल्क तो सेना उनके परिवार से जुड़े खिलाड़ियों को 500 रुपेय मे प्रवेश दिया गया , और प्रवेश शुल्क के माध्यम से हमने कुल 1,03,200 रुपेय प्राप्त हुए । और इस तरह हमारे पास कुल 2 लाख 10 हजार आठ सौ साठ रुपेय प्राप्त हुए ।
टूर्नामेंट के सारे व्यय मिलाकर कुल 23045 रुपेय हमारे पास बचे
अब आगे क्या ?
हमने इस राशि में कुछ राशि जोड़ते हुए 20 जुलाई को इंटरनेशनल चैस डे के दिन एक और फीडे रेटिंग टूर्नामेंट कराने की योजना बनाई और अब
अब यह टूर्नामेंट ना सिर्फ ब्लीट्ज़ फीडे रेटिंग होगा बल्कि यह फीडे 100 का हिस्सा होने के साथ साथ विश्व रिकॉर्ड के प्रयास का भी भाग होगा ।
अगर आप हमारे इस अभियान को सहयोग करना चाहते है तो chessbaseindia@gmail.com पर संपर्क करे