कार्लसन आमंत्रण R4:D2 - नाकामुरा पहुंचे कार्लसन के नजदीक,डिंग भी जीते पर खुल ही गया गिरि का खाता
मेगनस कार्लसन आमंत्रण लीग अब धीरे धीरे अपने दूसरे पड़ाव की ओर बढ़ रही है । लगातार आठ दिन के मुकाबलों के बाद अब तक निर्बाध गति से टूर्नामेंट के चार राउंड खेले जा चुके है और अब बस अगले तीन राउंड के बाद इस बात का निर्णय हो जाएगा की कौन से चार खिलाड़ी सेमी फ़ाइनल मे जगह बनाएँगे । फिलहाल इस दौड़ मे मेगनस कार्लसन सबसे आगे चल रहे है लेकिन राउंड 4 के दूसरे दिन हिकारु नाकामुरा नें लगातार तीसरी जीत हासिल करते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है और अब कार्लसन जहां 11 तो नाकामुरा 10 अंक पर पहुँच गए है । एक और मुक़ाबले मे टाईब्रेक के जरिये डिंग लीरेन जीतकर सयुंक्त तीसरे स्थान पर पहुँच गए तो अनीश गिरि बमुश्किल अपना पहला अंक बनाने मे कामयाब रहे । पढे यह लेख
मेगनस कार्लसन ऑनलाइन शतरंज लीग में चौंथे राउंड के समापन पर अमेरिका के हिकारु नाकामुरा रूस के इयान नेपोंनियची पर जीत के सहारे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से सिर्फ एक कदम पीछे रह गए है और कार्लसन के बाद वह भी सेमीफ़ाइनल में पहुँचने के बड़े दावेदार बनते नजर आ रहे है ।
राउंड 4 के दूसरे दिन के परिणाम
राउंड चार के दूसरे दिन दो मुक़ाबले खेले गए पहले में नाकामुरा नें नेपोंनियची को 2.5-1.5 से पराजित करते हुए पूरे तीन अंक हासिल किए । दोनों के बीच हुए चार रैपिड मुक़ाबले में सिर्फ एक में परिणाम आया जिसे नाकामुरा नें जीता और तीन मैच ड्रॉ रहे । ( फाइल फोटो )
फाइल फोटो - सेंट लुईस चेस क्लब
दूसरे मुक़ाबले में चीन के डिंग लीरेन के सामने थे अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रहे नीदरलैंड के अनीश गिरि । दोनों के बीच हुए चार रैपिड में 2 मुक़ाबले ड्रॉ रहे जबकि अनीश और डिंग नें 1-1 मुक़ाबले को जीता परिणाम स्वरूप स्कोर 2-2 रहने से टाईब्रेक में अरमागोदेन ब्लिट्ज़ खेला गया जिसे जीतकर डिंग लीरेन राउंड के विजेता बने हालांकि टाईब्रेक में जीतने के कारण डिंग को 2 और अनीश को 1 अंक मिला और इस तरह डिंग जहां तीसरे स्थान पर पहुंचे तो
आखिरकार अनीश का प्रतियोगिता में खाता खुल गया । (फाइल फोटो फीडे कैंडीडेट्स )
अरमागोदेंन मे काले मोहरो से खेला गया मुक़ाबला डिंग के लिए ड्रॉ के परिणाम के रूप मे नियम अनुसार जीत लेकर आया
इस तरह चार राउंड के बाद नॉर्वे के मेगनस कार्लसन 11 अंक ,अमेरिका के हिकारु नाकामुरा 10 अंक और फबियानों करूआना 8 अंक ,चीन के डिंग लीरेन 8 अंक ,फ्रांस के मेक्सिम लागरेव और रूस के इयान नेपोंनियची 5 अंक ,नीदरलैंड के अनीश गिरि 1 अंक तो फीडे के अलीरेजा फिरौजा 0 अंक पर है ।
देखे राउंड 4 के मुक़ाबले