कार्लसन आमंत्रण :R6:D1 : मुश्किल से जीते कार्लसन ,अलीरेजा नें गिरि को हराया
क्या विश्व चैम्पियन भी ओपनिंग भूल सकते है ,जबाब है हाँ ऐसा बिलकुल हो सकता है । मेगनस कार्लसन आमंत्रण लीग मे पिछले राउंड में अनीश गिरि के हाथो पराजय का सामना करने वाले विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के लिए छठे राउंड का पहला मुक़ाबला भी चौंकाने वाली हार लेकर आया ,रूस के इयान नेपोंनियची के खिलाफ वह ओपनिंग की सातवी चाल में ही बड़ी गलती कर बैठे और मैच हार गए हालांकि उसके बाद उन्होने अपने हार ना मानने वाले जज्बे से दूसरा मैच बचाया तो तीसरे में जीत दर्ज कर स्कोर बराबर किया । चौंथा मैच ड्रॉ करके अंततः किसी तरह टाईब्रेक में मुक़ाबला जीता । एक और अन्य मुक़ाबले में अलीरेजा नें अनीश गिरि को मात देते हुए अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पढे यह लेख
मेगनस कार्लसन आमंत्रण लीग शतरंज टूर्नामेंट में छठे राउंड के पहले दिन दो मुक़ाबले खेले गए जिसमें नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और रूस के इयान नेपोमनियाची के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला साथ ही टेबल में सबसे नीचे चल रहे अनीश गिरि और अलीरेजा फिरौजा के बीच अच्छा मुक़ाबला देखने को मिला ।
कार्लसन और नेपोमनियाची के बीच खेले गए हर मुक़ाबले में रोमांच चरम पर था , दोनों के बीच पहले रैपिड में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए मेगनस नें सातवीं चाल में ही भारी गलती की और उसका खामियाजा उन्हे मोहरा और मैच दोनों हारकर चुकाना पड़ा । फाइल फोटो - फीडे विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़
देखे कार्लसन की अप्रत्याशित हार का विडियो विश्लेषण
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल के सौजन्य से
दूसरे मुक़ाबले में कार्लसन किसी तरह अपनी हार टालने में सफल रहे और मुक़ाबला ड्रॉ रहा । तीसरे मुक़ाबले में कार्लसन नें लंदन सिस्टम पर भरोसा जताया और 52 चालों तक चला मुक़ाबला उनके पक्ष में गया । फाइल फोटो - टाटा स्टील
अंतिम मुक़ाबला ड्रॉ रहने से चार रैपिड के बाद स्कोर 2-2 पर खत्म हुआ । ऐसे में बात टाईब्रेक पर आकर रुक गयी दोनों के बीच हुए अरमागोदेन मुक़ाबले में पूरी कार्लसन को सफ़ेद मोहरो से खेलने को मिला ऐसे में उनके लिए हर हाल में जीतना जरूरी था और उन्हे एकदम ड्रॉ मुक़ाबले में भी किसी तरह जीतदर्ज करते हुए राउंड अपने नाम किया । टाईब्रेक में परिणाम आने की वजह से कार्लसन को 2 तो नेपोंनियची को 1 अंक हासिल हुआ । और इस जीत के साथ ही अब कार्लसन औपचारिक तौर पर सेमी फ़ाइनल में पहुँचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है ।
फाइल फोटो - टाटा स्टील
दिन के अन्य मुक़ाबले में एक बार फिर फीडे के 16 वर्षीय अलीरेजा फिरौजा नें अपने बेहतरीन खेल से नीदरलैंड के अनीश गिरि को 2.5-1.5 से पराजित करते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की और पहली बार आठवे स्थान से सीधे छठे स्थान पर पहुँच गए । दोनों के बीच तीन मुक़ाबले के परिणाम आए और एक ड्रॉ रहा । दो मैच अलीरेजा और एक अनीश गिरि के पक्ष में गया । इसके साथ ही पिछले राउंड में मेगनस कार्लसन को हराकर उलटफेर करने वाले अनीश गिरि अंतिम स्थान पर पहुँच गए है ।
अंक तालिका - अगर आज राउंड 6 के दूसरे दिन के परिणाम आए तो हो सकता है सेमी फ़ाइनल के सभी नाम आज ही तय हो जाए
वैसे हमारे हिसाब से ये चारों सेमी फ़ाइनल पहुँचने जा रहे है
देखे राउंड 6 के सभी मुकाबले