FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

कार्लसन आमंत्रण R7 - नाकामुरा फबियानों से तो कार्लसन डिंग लीरेन से खेलेंगे सेमी फ़ाइनल मुक़ाबला

by Niklesh Jain - 01/05/2020

मेगनस कार्लसन आमंत्रण टूर्नामेंट के अंतिम लीग राउंड में एक ही दिन में चार मुक़ाबले खेले गए और जैसा की पहले से यह तो साफ था की शीर्ष चार में कौन कौन होंगे पर आज उनका क्रम तय हो गया और अब प्ले ऑफ में कौन किससे टकराएगा यह भी निर्धारित हो गया । सातवे राउंड में खतरा मोल लेने की आदत कार्लसन के लिए डिंग से हार लेकर आई तो नाकामुरा नें मकसीम से हारी बाजी टाईब्रेक में जीतकर पहला स्थान ले लिया । अनीश गिरि नें कार्लसन से किया अपना वादा निभाया और जाते जाते करूआना को पराजित कर दिया वही नेपोंनियची नें टाईब्रेक में अलीरेजा को हराकर जीत से समापन किया । अब आज से प्ले ऑफ के मुक़ाबले खेले जाएँगे । प्ले ऑफ मे अब नाकामुरा करूआना से तो कार्लसन डिंग से खेलेंगे । पढे यह लेख 



पिछले 13 दिनो से विश्व के शीर्ष 5 को मिलाकर कुल 8 दिग्गज खिलाड़ियों के बीच चल रही मेगनस कार्लसन आमंत्रण लीग अब अपने अंतिम पड़ाव के करीब आ पहुंची है और अब जल्द ही तीन दिनो में हमें इस लीग के विजेता का नाम पता लग जाएगा 

राउंड 7 

कार्लसन vs डिंग

फाइल फोटो - अमृता मोकल - टाटा स्टील इंडिया 

मेगनस कार्लसन और डिंग लीरेंन के बीच हुए इस मुक़ाबले मे डिंग लीरेन के जीतने के पीछे उनकी अच्छी समझ और समय पर फायदा उठाने की बेहतरीन कोशिश के अलावा मेगनस कार्लसन के अजीबो गरीब ओपनिंग के प्रयोग भी बड़ा कारण थे । तीनों ही उनके हारे हुए मैच में उनके ओपेनिंग के चुनाव क्लब स्तर के ब्लिट्ज मुकाबलों की याद दिला रहे थे और आप इसे कार्लसन का अंदाज कहे या फिर शतरंज से खेलने का उनका शौक कभी कभी वह जैसे इस खेल की सीमाओं को तोड़कर कुछ और जानने को उत्सुक नजर आते है । दोनों के बीच हुए पहले मुक़ाबले में काले मोहरो से सेंटर काउंटर ओपनिंग का चुनाव उनके लिए मुश्किल साबित हुआ तो दूसरे रैपिड में मोरा गेंबिट से उन्होने जीतकर अच्छी वापसी की पर तीसरे मुक़ाबले में सिसिलियन रोजोलिमों में मात्र तीसरी चाल में उन्होने h5 चलकर चौंका दिया और उन्हे हार का सामना करना पड़ा ।

फाइल फोटो - टाटा स्टील इंडिया 

अंतिम रैपिड में उन्होने किंग्स गेंबिट का सहारा लिया पर यह मैच भी हारकर उन्हे डिंग के हाथो 3-1 से करारी पराजय का सामना करना पड़ा ।

हालांकि जब ये दोनों खिलाड़ी सेमीफ़ाइनल में टकराएँगे तब कार्लसन ओपेनिंग में कोई बड़ा प्रयोग करेंगे ऐसा नहीं लगता और बदला लेने के लिए भी वह ज्यादा प्रेरित होंगे ।

देखे कार्लसन की पहले राउंड मे पराजय का विडियो विश्लेषण 

सबस्क्राइब करे हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल 

नाकामुरा vs मकसीम

फाइल फोटो - ग्रांड चेस टूर 

अगर आप अंक तालिका पर नजर डाले तो पूरे टूर्नामेंट में नाकामुरा सबसे भरोसेमंद रहे और उनके परिणाम में स्थिरता रही ।फटाफट शतरंज के बादशाह अमेरिका के हिकारु नाकामुरा नें एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए फ्रांस के मकसीम लागरेव को मात देते हुए खुद को पहले तो मकसीम को आखिरी स्थान पर पहुंचा दिया । दोनों के बीच हुए राउंड में चार रैपिड के बाद स्कोर 2-2 था अतः परिणाम टाईब्रेक से आया जहां नाकामुरा नें अरमागोदेन में बाजी मारी ।

अनीश गिरि vs करूआना

अनीश गिरि नें प्रतियोगिता का अपना अंत बेहद संतोषजनक तरीके से किया और जाते जाते कार्लसन से किया अपना वादा निभाते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की वह भी अमेरिका के फबियानों करूआना के खिलाफ ,बड़ी बात यह रही की अनीश गिरि इस प्रतियोगिता में विश्व नंबर 1 और 2 से तो जीतने में कामयाब रहे पर बाकी सबसे उन्हे हार का सामना करना पड़ा । करूआना के खिलाफ उन्होने पहले तीन रैपिड में भी 2.5 अंक बना लिए और अंतिम रैपिड में हारकर 2.5-1.5 से जीतने में कामयाब रहे ।

 

 

नेपोंनियची vs अलीरेजा

एक और मुक़ाबला जोरदार रहा और रूस के इयान नेपोंनियची और फीडे के अलीरेजा फिरौजा के बीच खेले गए पहले चारो रैपिड के परिणाम आए तो 2 अलीरेजा तो 2 नेपोंनियची नें अपने नाम किए ऐसे में टाईब्रेक खेला गया जिसमें नेपो नें अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए आखिरकार जीत से टूर्नामेंट का समापन किया

तो राउंड 7 के समाप्ती पर कुछ यूं रही अंक तालिका 

अंतिम चार खिलाड़ियों के लिए तो पुरुष्कार राशि की स्थिति अब तय हो गयी है बाकी चार के लिए तीन दिन का इंतजार और करना होगा 

अब शुक्रवार को पहले सेमीफ़ाइनल मे नाकामुरा और करूआना खेलेंगे तो शनिवार को डिंग लीरेन और कार्लसन आमने सामने होंगे रविवार को फ़ाइनल होगा 

कौन जीतेगा आपको क्या लगता है ?

देखे राउंड 7 के सभी मुक़ाबले 





Contact Us