कार्लसन आमंत्रण टूर्नामेंट R1:D1 - अलीरेजा को हरा डिंग लीरेन को शुरुआती बढ़त,कार्लसन नाकामुरा से जीते
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन आमंत्रण ऑनलाइन टूर्नामेंट के पहले राउंड के पहले दिन डिंग लीरेन पूरे 3 अंक अर्जित करते हुए शुरुआती बढ़त हासिल कर ली । पहले दिन सिर्फ दो मुक़ाबले खेले गए जिसमें चीन के डिंग लिरेन नें फीडे के अलीरेजा फिरौजा को चार रैपिड मुकाबलो में 2.5-1.5 से हराते हुए राउंड जीत लिया और इस तरह उनके हिस्से में 3 तो अलीरेजा के हिस्से में 0 अंक आए जबकि दिन का दूसरा मुक़ाबला बेहद रोचक रहा जब नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को अमेरिका के हिकारु नाकामुरा को मात देने के लिए अरमागोदेंन मुक़ाबले का सहारा लेना पड़ा ,अंततः कार्लसन 3-2 से जीते तो सही पर राउंड के नियम के अनुसार टाईब्रेक में जीतने की वजह से उन्हे 2 तो नाकामुरा को 1 अंक हासिल हुआ । पढे यह लेख
मेगनस कार्लसन आमंत्रण लीग के अंतर्गत पहले दिन दो मुक़ाबले खेले गए जिसमे कार्लसन नें नाकामुरा से तो डींग लीरेन नें अलीरेजा से मुक़ाबला खेला जबकि आज करूआना नेपोमनियाची से तो मेक्सिम लागरेव अनीश गिरि से मुक़ाबला खेलेंगे
पहले दिन के बाद परिणाम कुछ यूं रहे
कार्लसन vs नाकामुरा
मेगनस कार्लसन और नाकामुरा के बीच का मुक़ाबला हमेशा से रोचक होता है और यहाँ भी कुछ ऐसा ही हुआ हालांकि कार्लसन नें पहले ही मैच मे जीत से शुरुआत की पर अगले ही मैच मे नाकामुरा नें उन्हे हराकर हिसाब बराबर कर दिया , तीसरे राउंड मे एक बार फिर कार्लसन जीते तो चौंथे राउंड मे एक बार फिर नाकामुरा नें स्कोर 2-2 कर दिया ।
आखिरकार अरमागोदेन में कार्लसन एक बार फिर नाकामुरा पर भारी पड़े , फाइल फोटो - फीडे विश्व रैपिड ब्लिट्ज़ 2019
डिंग vs अलीरेजा
अलीरेजा एक बार फिर डिंग से पार नहीं पा सके और चार रैपिड मुकाबलों मे तीन मुक़ाबले ड्रॉ रहे और एक मात्र जीत डिंग के हिस्से आई और इस तरह डिंग नें सर्वाधिक 3 अंक पहले ही दिन हासिल कर लिए । फाइल फोटो - फीडे विश्व कप
तो इस तरह डिंग पहले दिन के विजेता बन कर सामने आए ,फाइल फोटो
पहले दिन के बाद की स्थिति
आज खेले जाने वाले मुक़ाबले