कार्लसन आमंत्रण R4:D1 - कार्लसन का सेमी फ़ाइनल पहुँचना लगभग तय
विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन अपने ही द्वारा आयोजित की गयी आमंत्रण लीग में लगातार जीत दर्ज करते हुए अब सेमी फ़ाइनल के दरवाजे को खटखटाने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए है साथ ही उनके एकतरफा तौर पर आगे निकलने का मतलब यह है की बचे तीन स्थान के लिए लड़ाई और रोचक हो जाएगी । राउंड 4 के पहले दिन दो मुक़ाबले खेले गए ,पहले मुक़ाबले में मेगनस कार्लसन और मेक्सिम लाग्रेव के बीच मुक़ाबला हुआ जहां कार्लसन नें बिना टाईब्रेक के सहारा लिए 2.5-1.5 से जीत दर्ज करते हुए लगातार तीसरे राउंड में 3 अंक हासिल किए तो दूसरे मुक़ाबले में फबियानों करूआना नें अलीरेजा फिरौजा को करीब करीब ध्वस्त करते हुए 3-1 से जीत की । इन दोनों परिणाम के बाद कार्लसन जहां पहले स्थान पर और मजबूत हो गए तो दूसरे से चौंथे स्थान तक की जंग बहुत तेज हो चुकी है । पढे यह लेख
एमजीआई ऑनलाइन शतरंज लीग – मकसीम को हराकर कार्लसन की बढ़त बरकरार
मेगनस कार्लसन आमंत्रण ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट मे विश्व के शीर्ष ग्रांड मास्टरों के बीच घमासान जारी है , एक ओर जहां विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन का विजयरथ कोई भी नहीं रोक पाया है और वह एकल बढ़त पर है तो दूसरी ओर अन्य सात खिलाड़ियों मे कोई भी किसी को भी हार का स्वाद चखा रहा है ।
फाइल फोटो - ग्रेंके शतरंज
प्रतियोगिता के सातवे दिन हुए राउंड चार के पहले दो मुकाबलों मे एक बार फिर परिणाम बिना टाईब्रेक के निकला । नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें उनके करीबी प्रतिद्वंदी माने जाने वाले फ्रांस के मकसीम लाग्रेव को 2.5-1.5 पराजित कर राउंड 4 भी अपने नाम कर लिया । दोनों के बीच हुए चार रैपिड मुक़ाबले मे तीन ड्रॉ रहे जबकि एक राउंड कार्लसन के नाम रहा ।
मेक्सिम लाग्रेव के लिए यह लगातार दूसरी हार रही इससे पहले पिछला राउंड वह डिंग से टाईब्रेक में हार गए थे और उसमें उनका 16 चाल में हार जाना सुर्खियों में रहा था
देखे यह विडियो - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से
दूसरे मुक़ाबले मे अमेरिका के फबियानों करूआना नें फीडे के अलीरेजा फिरौजा को 3-1 पराजित किया । बड़ी बात यह रही की इनके बीच हुए चारो रैपिड मुकाबलो के परिणाम सामने आए । पहले दो मैच जीतने के बाद करूआना तीसरा राउंड हार गए पर अंतिम राउंड फिर जीतने मे कामयाब रहे । राउंड 4 पहले दिन के बाद मेगनस कार्लसन 11 अंक के साथ पहले स्थान पर है जबकि दूसरे स्थान पर अमेरिका के फबियानों करूआना 8 अंको पर है , उनके अलावा अमेरिका के हिकारु नाकामुरा 7 अंक ,चीन के डिंग लीरेन 6 अंक ,फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव और रूस के इयान नेपोंनियची 5 अंको पर है जबकि फीडे के अलीरेजा फिरौजा और नीदरलैंड के अनीश गिरि अभी भी खाता नहीं खोल सके है ।
राउंड 4 के पहले दिन के बाद की स्थिति
देखे राउंड 4 के सभी मुक़ाबले