कार्लसन भी पहुंचे फ़ाइनल नाकामुरा से महामुकाबला !
जब मेगनस कार्लसन आमंत्रण लीग शुरू हुई तो किसी नें नहीं सोचा था जिस मेगनस कार्लसन और नाकामुरा के बीच मुक़ाबले से टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है उसी से इस टूर्नामेंट का अंत होगा । हालांकि फटाफट शतरंज मे विश्व रैपिड चैम्पियन कार्लसन और ब्लिट्ज़ के महारथी नाकामुरा को ही सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था पर डिंग लीरेन ,मेक्सिम लाग्रेव ,नेपोंनियची ,और अलीरेजा से लोगो को काफी उम्मीद थी । करूआना और अनीश के लिए वैसे भी क्लासिकल शतरंज ही ज्यादा बेहतर माना जाता रहा है पर अब सभी को पीछे छोड़ते हुए कार्लसन और नाकामुरा रविवार शाम को फ़ाइनल मे महामुकाबला खेलने जा रहे है । दूसरे सेमी फ़ाइनल मे कार्लसन नें बेहद ही रोमांचक मुक़ाबले मे डिंग लीरेन को 2.5-1.5 से पराजित किया । पढे यह लेख
रोमांचक जीत के साथ कार्लसन पहुंचे ऑनलाइन शतरंज लीग के फ़ाइनल मे
मेगनस कार्लसन आमंत्रण ऑनलाइन लीग के दूसरे सेमीफ़ाइनल मे नाटकीय मुकाबलों के अंत मे आखिरकार विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें चीन के डिंग लीरेन को 2.5-1.5 से पराजित करते हुए ना सिर्फ फ़ाइनल मे प्रवेश किया बल्कि लीग चरण मे उनके हाथो मिली 3-1 की करारी हार का बदला भी ले लिया ।
फाइल फोटो - अमृता मोकल - टाटा स्टील इंडिया
दोनों के बीच शुरू हुए मुक़ाबले मे कार्लसन उस समय मुश्किल मे घिर गए थे जब उन्हे पहला मुक़ाबला ड्रॉ रहने के बाद दूसरे मुक़ाबले मे हार का सामना करना पड़ा था और उस समय ऐसा लगा की शायद कार्लसन का बाहर होना तय है उसके बाद उन्होने शानदार वापसी करते हुए बचे हुए दोनों मुक़ाबले जीतकर सेमी फ़ाइनल अपने नाम कर लिया । पहले मुक़ाबले मे कार्लसन नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए लंदन टोरे सिस्टम मे एक ऊंट कम होते हुए भी डिंग को 48 चालों मे ड्रॉ पर रोक लिया ।
दूसरे मुक़ाबले मे काले मोहरो से कार्लसन जाइको पियानो ओपनिंग मे बराबर की स्थिति मे थे पर डिंग नें उनके राजा की खराब स्थिति को भांपकर हाथी के बलिदान से मात्र 33 चालों मे मुक़ाबला जीतकर 1.5-0.5 से बढ़त बना ली । फाइल फोटो - फीडे कैंडीडेट्स
फाइल फोटो - टाटा स्टील
तीसरे मैच मे जबरजस्त दबाव के बीच कार्लसन नें एक बार फिर लंदन सिस्टम का सहारा लिया और इस बार डिंग के कमजोर राजा पर अपने वजीर और ऊंट से आक्रमण करके 33 चालों मे मुक़ाबला जीतकर स्कोर 1.5-1.5 कर दिया ।
अब सबकी निगाहे अंतिम राउंड पर थी जिसमें कार्लसन नें सेमी स्लाव ओपनिंग मे 43 चालों मे जीत दर्ज करते हुए सेमी फ़ाइनल अपने नाम कर लिया । अब फ़ाइनल मे मेगनस कार्लसन और हिकारु नकामुरा मुक़ाबला खेलेंगे ,लीग चरण में कार्लसन नें नाकामुरा को 2-1 से पराजित किया था ।
तो आज शाम कार्लसन और नाकामुरा के बीच होगा महा मुक़ाबला
तो कौन जीतेगा आपको क्या लगता है ? फाइल फोटो - विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़