कार्लसन आमंत्रण R3:D2 - डिंग नें टाईब्रेक में मकसीम को दी मात ,अनीश गिरि का फिर नहीं खुला खाता
मेगनस कार्लसन आमंत्रण ऑनलाइन शतरंज लीग के छठे दिन खेले गए दो मुकाबलों के साथ ही राउंड 3 का समापन हो गया साथ ही अभी भी मेगनस कार्लसन की एकल बढ़त बरकरार है । राउंड 3 के दूसरे दिन खेले गए दो मुकाबलों मे रूस के इयान नेपोंनियची नें नीदरलैंड के अनीश गिरि को तो डिंग चीन के डिंग लीरेन नें फ्रांस के मकसीम लाग्रेव को मात देते हुए जीत दर्ज की । नेपोंनियची नें 3 ड्रॉ 1 जीत के साथ 2.5-1.5 से राउंड जीता तो डिंग और मकसीम के बीच चार रैपिड ड्रॉ रहने से परिणाम अरमागोदेन से निकाला गया जहां डिंग नें बाजी मार ली । प्रतियोगिता में अभी तक अलीरेजा फिरौजा और अनीश गिरि का खाता नहीं खुला है । राउंड 4 में मेगनस कार्लसन मेक्सिम लाग्रेव से तो अलीरेजा फबियानों का सामना करेंगे । पढे यह लेख
2,50,000 अमेरिकन डॉलर इनामी राशि की इस प्रतियोगिता में विश्वके शीर्ष समेत कुल आठ खिलाड़ी भाग ले रहे है , कुल 16 दिवसीय इस प्रतियोगिता में हर राउंड 2 दिन में खेला जा रहा है जहां हर राउंड में चार रैपिड मुक़ाबले हो रहे है
राउंड 3 दूसरा दिन - डिंग लीरेन और नेपोंनियची विजेता बनकर सामने आए
डिंग vs मकसीम
चीन के डिंग लीरेन और फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव के बीच चारों रैपिड मुक़ाबले ड्रॉ रहे ऐसे में सबकी नजरे लग गयी टाईब्रेक मुक़ाबले में जहां डिंग लीरेन नें अरमागोदेन में बाजी मार ली । दरअसल टाईब्रेक में लाग्रेव नें लगातार कुछ इस तरह अपने राजा को मुश्किल में डाला की मात्र 16 चालों में उन्हे हार स्वीकार करनी पड़ी । हालांकि टाईब्रेक में जीत की वजह से डिंग को 2 तो मकसीम को 1 अंक हासिल हुआ
अभी तीसरे राउंड के पहले ही दिन अलीरेजा फिरौजा का मात्र 14 चालों में हार जाना सुर्खियां बना था देखे उस मैच का विडियो विश्लेषण
इयान नेपोंनियची vs अनीश गिरि
फाइल फोटो - टाटा स्टील
इस टूर्नामेंट की शुरुआत से ही अनीश गिरि लय में नजर नहीं आ रहे है और एक जीत भी उनके खाते में नहीं आ रही है एक बार फिर तीसरे राउंड में उन्हे लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा । फटाफट शतरंज के माहिर नेपोंनियची नें उनके साथ खेले चार रैपिड मुक़ाबले में तीसरा मुक़ाबला जीतकर और बाकी तीन ड्रॉ खेलकर आसानी से राउंड 3-0 से अपने पक्ष में कर लिया
राउंड 3 के बाद कार्लसन अभी भी 8 अंक लेकर पहले स्थान पर है जबकि नाकामुरा 7 अंक लेकर उनके ठीक पीछे दूसरे स्थान पर है जबकि डिंग 6 अंक ,मकसीम 5 अंक ,नेपोंनियची 5 अंक ,फबियानों 5 अंक पर है जबकि अभी भी अलीरेजा और अनीश को खाता खुलने का इंतजार है