 
                    
                    अरोनियन से हारकर भी कार्लसन नें जीता नॉर्वे शतरंज
17/10/2020 -लंबे समय के बाद हुए ऑन द बोर्ड क्लासिकल सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट "नॉर्वे शतरंज " का आखिरकार समापन हो गया । अंतिम राउंड मे मेगनस कार्लसन को लेवोन अरोनियन के खिलाफ चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा हालांकि उनका खिताब जीतना तो एक राउंड पहले ही तय हो गया था पर बड़ी बात यह रही है की 125 मैच तक अपराजित रहने वाले मेगनस कार्लसन पिछले छह मुकाबलों मे दो मुक़ाबला हारे है । खैर टूर्नामेंट मे सबसे ज्यादा अगर किसी नें सुर्खियां हासिल की तो वो थे अलीरेजा फिरौजा और आखिरी राउंड मे उन्होने जान डुड़ा को मात देकर ना सिर्फ दूसरा स्थान हासिल किया बल्कि 17 वर्षीय यह खिलाड़ी विश्व रैंकिंग मे 17वे स्थान पर भी जा पहुंचा है । अरोनियन तीसरे स्थान पर रहे । हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर लगातार दसवें दिन मैच का सीधा प्रसारण किया गया । पढे यह लेख


 
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                     
                    