chessbase india logo

आ गया चेसबेस इंडिया सुपर जूनियर्स कप

by Niklesh Jain - 05/12/2020

जब भी शतरंज के भविष्य की बात करते है तो भारत को शतरंज दुनिया का अगला महाशक्ति कहा जाता है और इसके पीछे कारण है भारत के शतरंज मे उभरते जूनियर शतरंज खिलाड़ी । भारत मे अब तक 65 ग्रांड मास्टर है और उनमे जूनियर खिलाड़ियों की  अच्छी ख़ासी तादात है । पिछले दिन सम्पन्न हुए ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड मे भारतीय टीम को स्वर्ण पदक दिलाने मे भी हमारे जूनियर खिलाड़ियों नें काफी बड़ा योगदान दिया था । हर प्रशंसक हमेशा यह सवाल पूछता है की क्या कोई इनमें से अगला विश्व चैम्पियन बनेगा खैर इस सवाल का जबाब तो भविष्य के साथ मिलेगा पर इन जूनियर खिलाड़ियों को बेहतर मंच देने के लिए चेसबेस इंडिया लेकर आया है सुपर जूनियर्स कप जहां पर भारत के चुनिन्दा बेहतरीन 32 खिलाड़ी आपस मे मुक़ाबले खेलेंगे और खिताब को हासिल करने के लिए ज़ोर आजमाइश करेंगे ! पढे यह लेख 

अगले विश्व शतरंज चैम्पियन की तलाश 

भारतीय शतरंज अपने धुरंधर और बेहद प्रतिभाशाली जूनियर खिलाड़ियों की वजह से इस समय काफी चर्चा मे रहता है और हमेशा यह बात उठती है की कौन आने वाले समय मे विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद की उपलब्धियों को दोहराएगा । इसी क्रम मे आगामी 5 दिसंबर से चेसबेस इंडिया जूनियर सुपर कप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारत के शीर्ष 27 बालक खिलाड़ी और 5 शीर्ष बालिका खिलाड़ी नॉकआउट आधार पर खेलते नजर आएंगे । बड़ी बात यह होगी की भारत को ओलंपियाड का स्वर्ण पदक दिलाने वाले चारो शीर्ष जूनियर खिलाड़ी ग्रांड मास्टर निहाल सरीन ,ग्रांड मास्टर आर प्रग्गानंधा और महिला ग्रांड मास्टर दिव्या देशमुख, आर वैशाली और वन्तिका अग्रवाल भी इसमें खेलते नजर आएंगे । बालक वर्ग के अन्य प्रमुख नामों मे 8 और ग्रांड मास्टर आर्यन चोपड़ा , डी गुकेश , अभिमन्यु पौराणिक ,अर्जुन एरगासी ,रौनक साधवानी ,हर्षा भारतकोठी ,पी इनियन और पृथु गुप्ता भी खिताब के प्रबल दावेदार होंगे । पहले राउंड और प्री क्वाटर फाइनल मे सभी खिलाड़ी 3+1 मिनट के चार मैच खेलेंगे और टाईब्रेक होने पर अरमागोदेन खेला जाएगा । इसके बाद क्वाटर फाइनल और सेमी फाइनल मे 5+1 मिनट के दो मैच ,और 3+1 के चार मैच खेले जाएँगे । फाइनल मुक़ाबले मे 4 मैच 5+1 मिनट के तो 4 मैच 3+1 मिनट के खेले जाएँगे और अगर टाईब्रेक हुआ तो अरमागोदेन का मुक़ाबला खिताब का निर्णय करेगा ।

प्र्तियोगिता की पुरुष्कार राशि दरअसल आपने ही प्रायोजित की कुछ इस तरह क्लिक करे 57th episode of the Improving Chess series with Sagar and the Comedians

 

कार्यक्रम :

Date: 6th to 10th December 2020

Total Prize fund: ₹302,000

First prize: ₹100,000

List of players

खिलाड़ियों को उनकी क्लासिकल फीडे रेटिंग के आधार पर चुना गया है 

टॉप सीड होने के साथ साथ निहाल सरीन खिताब के सबसे बड़े दावेदार भी है (Elo 2620) will be the top seed of the |Photo: Alina l'Ami

और निहाल को चुनौती देने के लिए तैयार है दूसरे वरीय प्रग्गानंधा  (Elo 2608) | Photo: Lennart Ootes

तीसरे वरीय आर्यन चोपड़ा किसी को भी मात दे सकते है  (Elo 2585)  | Photo: Lennart Ootes

विश्व जूनियर रजत पदक विजेता अभिमन्यु पौराणिक को चौंथी वरीयता दी गयी है (Elo 2584)  | Photo: Lennart Ootes

दुनिया के दूसरे सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर गुकेश को पाँचवीं वरीयता दी गयी है (Elo 2563) | Photo: Lennart Ootes

छठे वरीय होंगे ग्रांड मास्टर अर्जुन एरगासी (Elo 2559) | Photo: Amruta Mokal

तो बेहद प्रतिभाशाली रौनक साधवानी को सातवी वरीयता दी गयी है  (2545) | Photo: Lennart Ootes

पूर्व राष्ट्रीय जूनियर चैम्पियन हर्षा भारतकोठी को आठवीं वरीयता दी गयी है   (Elo:2509)  | Photo: Amruta Mokal

महिला खिलाड़ियों मे आर वैशाली (2393) सबसे ज्यादा रेटिंग वाली खिलाड़ी होंगी .

ओलंपियाड स्वर्ण पदक टीम मे शामिल दिव्या देशमुख (2305) भी अपना जौहर दिखाती नजर आएंगी 

 

देखे हर जानकारी इस विडियो मे

खिलाड़ियों की सूची 

No. NameFideIDFEDRtg
1GMNihal Sarin25092340IND2620
2GMPraggnanandhaa R25059530IND2608
3GMAryan Chopra5084423IND2585
4GMPuranik Abhimanyu5061245IND2584
5GMGukesh D46616543IND2563
6GMErigaisi Arjun35009192IND2559
7GMSadhwani Raunak35093487IND2545
8GMHarsha Bharathakoti5078776IND2509
9GMIniyan P25002767IND2506
10IMSaksham Rautela35046977IND2480
11IMArjun Kalyan35018701IND2477
12GMPrithu Gupta46618546IND2472
13IMRaja Harshit5089000IND2472
14IMRahul Srivatshav P25059653IND2457
15IMRaghunandan Kaumandur Srihari25004964IND2448
16IMMitrabha Guha5057000IND2445
17IMRathanvel V S25002112IND2445
18IMAditya Mittal35042025IND2438
19IMBharath Subramaniyam H46634827IND2437
20IMPranesh M35028600IND2437
21IMAronyak Ghosh25072846IND2436
22IMKoustav Chatterjee25073060IND2431
23IMHarikrishnan.A.Ra5081483IND2429
24IMSankalp Gupta5097010IND2429
25FMSrihari L R46617116IND2414
26IMNeelash Saha5094160IND2413
27IMKrishnater Kushager25041142IND2410
28WGMVaishali R5091756IND2393
29WIMDivya Deshmukh35006916IND2305
30WIMVantika Agrawal25050389IND2286
31WIMSharma Isha35006665IND2276
32WIMPriyanka Nutakki25049615IND2263

All details on chess-results सभी जानकारी के लिए देखे 

खेलने की पद्धति 

Round 1: 4 games of 3+1. In case of 2-2 there will be an Armageddon (5 vs 4)

Round 2 (pre-quarters): 4 games of 3+1. In case of 2-2 there will be an Armageddon (5 vs 4)

Round 3 (quarter finals): 2 games of 5+1 and 4 games of 3+1. In case of 3-3 tie there will be an Armageddon (5 vs 4).

Round 4 (semi-finals): 2 games of 5+1 and 4 games of 3+1. In case of 3-3 tie there will be an Armageddon (5 vs 4).

Battle for third place: The two players who have lost the semi-finals will fight for the third place in the same format as the Semi-Finals

Round 5 (finals): 4 games of 5+1 and 4 games of 3+1. In case of 4-4 tie there will be an Armageddon (5 vs 4).

 

आर्मगोदेन मे रंग का चयन टॉस करके किया जाएगा 

सभी मुक़ाबले अँग्रेजी चैनल पर लाइव दिखाये जाएँगे 

कार्यक्रम 

The dates are confirmed, the timings are tentative and can change a bit.

6th December, 2 - 8 p.m.: 8 matches of Round 1

7th December, 2 - 8 p.m. : 8 matches of Round 1

8th December, 2 - 8 p.m.: 8 matches of Pre Quarter Finals

9th December, 3 - 8 p.m.: 4 matches of Quarter Finals

10th December 4-6 p.m.: Two matches of the Semi-Finals

10th December 7.30 - 9 p.m : Finals

पुरुष्कार :

Players who exit in Round 1: Rs.2000 x 16  = Rs.32,000

Players who exit in Round 2: Rs.5,000 x 8 = Rs.40,000

Players who exit in Round 3: Rs.10,000 x4 = Rs.40,000

Players who exit in Round 4: Rs.20,000 x 2 = Rs.40,000

Runner-up = Rs.50,000

Winner = Rs.1,00,000 

Total = Rs.302,000.

महत्वपूर्ण नियम :

1. No agreed draws before 50 moves.

2. Indian Tax laws will be applicable with regards to the distribution of the prize money.

एंटी चीटींग नियम :

All players will be required to adhere to the below rules:

1. Mandatory to have two cameras

2. One Capturing the face

3. One from back which will show the player and his/her screen

4. Sharing the entire screen. 

5. Only the front face camera will be broadcasted on a live stream, however arbiters will have access to other cameras as well.



Contact Us