आ गया चेसबेस इंडिया सुपर जूनियर्स कप
जब भी शतरंज के भविष्य की बात करते है तो भारत को शतरंज दुनिया का अगला महाशक्ति कहा जाता है और इसके पीछे कारण है भारत के शतरंज मे उभरते जूनियर शतरंज खिलाड़ी । भारत मे अब तक 65 ग्रांड मास्टर है और उनमे जूनियर खिलाड़ियों की अच्छी ख़ासी तादात है । पिछले दिन सम्पन्न हुए ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड मे भारतीय टीम को स्वर्ण पदक दिलाने मे भी हमारे जूनियर खिलाड़ियों नें काफी बड़ा योगदान दिया था । हर प्रशंसक हमेशा यह सवाल पूछता है की क्या कोई इनमें से अगला विश्व चैम्पियन बनेगा खैर इस सवाल का जबाब तो भविष्य के साथ मिलेगा पर इन जूनियर खिलाड़ियों को बेहतर मंच देने के लिए चेसबेस इंडिया लेकर आया है सुपर जूनियर्स कप जहां पर भारत के चुनिन्दा बेहतरीन 32 खिलाड़ी आपस मे मुक़ाबले खेलेंगे और खिताब को हासिल करने के लिए ज़ोर आजमाइश करेंगे ! पढे यह लेख
अगले विश्व शतरंज चैम्पियन की तलाश
भारतीय शतरंज अपने धुरंधर और बेहद प्रतिभाशाली जूनियर खिलाड़ियों की वजह से इस समय काफी चर्चा मे रहता है और हमेशा यह बात उठती है की कौन आने वाले समय मे विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद की उपलब्धियों को दोहराएगा । इसी क्रम मे आगामी 5 दिसंबर से चेसबेस इंडिया जूनियर सुपर कप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारत के शीर्ष 27 बालक खिलाड़ी और 5 शीर्ष बालिका खिलाड़ी नॉकआउट आधार पर खेलते नजर आएंगे । बड़ी बात यह होगी की भारत को ओलंपियाड का स्वर्ण पदक दिलाने वाले चारो शीर्ष जूनियर खिलाड़ी ग्रांड मास्टर निहाल सरीन ,ग्रांड मास्टर आर प्रग्गानंधा और महिला ग्रांड मास्टर दिव्या देशमुख, आर वैशाली और वन्तिका अग्रवाल भी इसमें खेलते नजर आएंगे । बालक वर्ग के अन्य प्रमुख नामों मे 8 और ग्रांड मास्टर आर्यन चोपड़ा , डी गुकेश , अभिमन्यु पौराणिक ,अर्जुन एरगासी ,रौनक साधवानी ,हर्षा भारतकोठी ,पी इनियन और पृथु गुप्ता भी खिताब के प्रबल दावेदार होंगे । पहले राउंड और प्री क्वाटर फाइनल मे सभी खिलाड़ी 3+1 मिनट के चार मैच खेलेंगे और टाईब्रेक होने पर अरमागोदेन खेला जाएगा । इसके बाद क्वाटर फाइनल और सेमी फाइनल मे 5+1 मिनट के दो मैच ,और 3+1 के चार मैच खेले जाएँगे । फाइनल मुक़ाबले मे 4 मैच 5+1 मिनट के तो 4 मैच 3+1 मिनट के खेले जाएँगे और अगर टाईब्रेक हुआ तो अरमागोदेन का मुक़ाबला खिताब का निर्णय करेगा ।
प्र्तियोगिता की पुरुष्कार राशि दरअसल आपने ही प्रायोजित की कुछ इस तरह क्लिक करे 57th episode of the Improving Chess series with Sagar and the Comedians.
कार्यक्रम :
Date: 6th to 10th December 2020
Total Prize fund: ₹302,000
First prize: ₹100,000
List of players
खिलाड़ियों को उनकी क्लासिकल फीडे रेटिंग के आधार पर चुना गया है
देखे हर जानकारी इस विडियो मे
खिलाड़ियों की सूची
All details on chess-results सभी जानकारी के लिए देखे
खेलने की पद्धति
Round 1: 4 games of 3+1. In case of 2-2 there will be an Armageddon (5 vs 4)
Round 2 (pre-quarters): 4 games of 3+1. In case of 2-2 there will be an Armageddon (5 vs 4)
Round 3 (quarter finals): 2 games of 5+1 and 4 games of 3+1. In case of 3-3 tie there will be an Armageddon (5 vs 4).
Round 4 (semi-finals): 2 games of 5+1 and 4 games of 3+1. In case of 3-3 tie there will be an Armageddon (5 vs 4).
Battle for third place: The two players who have lost the semi-finals will fight for the third place in the same format as the Semi-Finals
Round 5 (finals): 4 games of 5+1 and 4 games of 3+1. In case of 4-4 tie there will be an Armageddon (5 vs 4).
आर्मगोदेन मे रंग का चयन टॉस करके किया जाएगा
सभी मुक़ाबले अँग्रेजी चैनल पर लाइव दिखाये जाएँगे
कार्यक्रम
The dates are confirmed, the timings are tentative and can change a bit.
6th December, 2 - 8 p.m.: 8 matches of Round 1
7th December, 2 - 8 p.m. : 8 matches of Round 1
8th December, 2 - 8 p.m.: 8 matches of Pre Quarter Finals
9th December, 3 - 8 p.m.: 4 matches of Quarter Finals
10th December 4-6 p.m.: Two matches of the Semi-Finals
10th December 7.30 - 9 p.m : Finals
पुरुष्कार :
Players who exit in Round 1: Rs.2000 x 16 = Rs.32,000
Players who exit in Round 2: Rs.5,000 x 8 = Rs.40,000
Players who exit in Round 3: Rs.10,000 x4 = Rs.40,000
Players who exit in Round 4: Rs.20,000 x 2 = Rs.40,000
Runner-up = Rs.50,000
Winner = Rs.1,00,000
Total = Rs.302,000.
महत्वपूर्ण नियम :
1. No agreed draws before 50 moves.
2. Indian Tax laws will be applicable with regards to the distribution of the prize money.
एंटी चीटींग नियम :
All players will be required to adhere to the below rules:
1. Mandatory to have two cameras
2. One Capturing the face
3. One from back which will show the player and his/her screen
4. Sharing the entire screen.
5. Only the front face camera will be broadcasted on a live stream, however arbiters will have access to other cameras as well.