टेगेर्न्सी मास्टर्स शतरंज : लियॉन नें खेला तीसरा ड्रॉ
04/11/2020 -भारत के 14 वर्षीय इंटरनेशनल मास्टर लियॉन मेन्दोंसा अब एक और ऑन द बोर्ड टूर्नामेंट मे खेल रहे है । कोविड 19 की वजह से हंगरी में रह गए लियॉन इस समय ऑन द बोर्ड शतरंज खेलने वाले भारत के चुनिन्दा खिलाड़ी है और इस बार वह जर्मनी के राउंड रॉबिन ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट टेगेर्न्सी इंटरनेशनल शतरंज मे भाग ले रहे है । वैसे तो ताजा जारी हुई फीडे रेटिंग में उनकी रेटिंग 2516 तक पहुँच चुकी है और वह ग्रांड मास्टर नार्म भी एक हासिल कर चुके है ऐसे में उन्हे सिर्फ अब दो ग्रांड मास्टर नार्म हासिल करने की औपचारकिता पूरी करनी है । वैसे इस टूर्नामेंट में उनके लिए ऐसा करना थोड़ा मुश्किल हो चुका है क्यूंकी उन्हे बचे हुए राउंड में नार्म लेने के लिए 3.5 अंक बनाने होंगे जो की संभव नहीं नजर आ रहा है ! पढे यह लेख

