सुपर जूनियर कप - रौनक नें किया प्रग्गानंधा को बाहर
सुपर जूनियर शतरंज के आरंभ से ही कुछ खास खिलाड़ियों और उनके बीच होने वाले मुकाबलों पर सबकी नजरे थी और ऐसा ही एक मुक़ाबला आज खेला गया जब क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे खिताब के दो सबसे तगड़े दावेदार खिलाड़ी प्रग्गानंधा और रौनक साधवानी का आपस मे मुक़ाबला हुआ ,दोनों के बीच के बेहद कड़े मुक़ाबले की उम्मीद थी और प्रग्गानंधा नें शुरुआती दो मैच मे एक अंक की बढ़त बनाते हुए मजबूत शुरुआत की पर इसके बाद रौनक नें बेहद शानदार खेल दिखाते हुए प्रग्गानंधा को 3.5-1.5 के अंतर से मात देते हुए सभी को चौंका दिया और सेमी फाइनल मे बेहतरीन अंदाज मे प्रवेश कर लिया । वहीं निहाल सरीन ,अभिमन्यु पौराणिक और अर्जुन इरीगासी भी अंतिम चार मे जगह बनाने मे कामयाब रहे । पढे यह लेख
चेसबेस इंडिया सुपर जूनियर कप शतरंज – रौनक से हारकर प्रग्गानंधा हुए बाहर
चेसबेस इंडिया सुपर जूनियर कप शतरंज के क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे अब तक का सबसे बड़ा परिणाम खिताब के प्रबल दावेदार प्रग्गानंधा के प्रतियोगिता से बाहर होने के तौर पर सामने आया । रौनक साधवानी नें उन्हे 3.5-1.5 के बड़े अंतर से पराजित करते हुए सेमी फाइनल मे जगह बना ली है ।
दोनों के बीच 5+1 मिनट के पहले दो मुक़ाबले हुए जिसमें पहला मुक़ाबला ड्रॉ रहा जबकि दूसरे मुक़ाबले मे प्रग्गानंधा नें जीत दर्ज करते हुए 1.5-0.5 से बढ़त बना की और ऐसे मे 3+1 मिनट के चार मुक़ाबले होने थे जिसमें शानदार वापसी करते हुए लगातार तीन मुक़ाबले जीतकर रौनक नें जीत के लिए जरूरी 3.5 अंक जुटा लिए और प्रग्गानंधा का सफर यहीं पर समाप्त हुआ ।
आर्यन चोपड़ा और अर्जुन इरीगासी के बीच परिणाम टाईब्रेक से तय हुआ जहां पर अर्जुन नें 4-3 से सेमी फाइनल मे जगह बनाई । पहले चार मैच के बाद अर्जुन 3-1 से आगे हो गए थे पर उसके बाद आर्यन नें दो लगातार मुक़ाबले जीतकर स्कोर 3-3 किया और मैच को टाईब्रेक मे लेकर गए
खिताब के प्रबल दावेदार निहाल सरीन पी इनियन के खिलाफ पहला मैच हारकर 0-1 से पीछे हो गए थे पर इसके बाद लगातार चार मैच जीतकर उन्होने इनियन पी को 4-1 से पराजित करते हुए सेमी फाइनल मे जगह बनाई
निहाल के मैच का सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर किया गया
दिन का सबसे एकतरफा मुक़ाबला जीता अभिमन्यु पौराणिक नें उन्होने आरोण्यक घोष को 4-0 से पराजित करते हुए सेमी फाइनल मे जगह बनाई
तो अब सेमी फाइनल मे निहाल अभिमन्यु से तो अर्जुन रौनक से मुक़ाबला खेलेंगे ।