निहाल सरीन बने सुपर जूनियर कप शतरंज के विजेता
आखिरकार ग्रांड मास्टर निहाल सरीन नें गतिमान शतरंज मे अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए सुपर जूनियर शतरंज कप का पहला खिताब अपने नाम कर लिया और अपने बेहतरीन खेल से सभी को प्रभावित किया खासतौर पर खेल के अंतिम पल जहां सेंकड़ का समय बचा हो वहाँ निहाल निर्विवाद तौर पर वर्तमान मे भारत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों मे से एक है । फाइनल मुक़ाबले मे उन्होने ग्रांड मास्टर अर्जुन इरीगासी को 4.5-1.5 से पराजित करते हुए चैम्पियन बनने का कारनामा किया । तीसरे स्थान के लिए हुए मुक़ाबले मे ग्रांड मास्टर अभिमन्यु पौराणिक नें ग्रांड मास्टर रौनक साधवानी को 3.5-2.5 से पराजित करते हुए तीसरा स्थान अपने नाम किया । इस दौरान हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर ग्रांड मास्टर अभिजीत गुप्ता ,इंटरनेशनल मास्टर सर्वानन और इंटरनेशनल मास्टर नूबैर शाह के साथ निकलेश जैन नें लगातार लाइव विश्लेषण किया । पढे यह लेख
पाँच दिवसीय सुपर जूनियर कप शतरंज टूर्नामेंट का भव्य समापन चेसबेस इंडिया चैनल पर हुआ । लगातार पाँच दिन से चल रहे इस मुक़ाबले नें भारतीय जूनियर शतरंज खिलाड़ियों की प्र्तिभा से एक बार फिर सभी का परिचय कराया और उन्हे एक बेहतरीन टूर्नामेंट ,अनुभव और तैयारी का अवसर भी दिया ।
टॉप सीड निहाल नें एक दो मुकाबलों को छोड़कर अपने खेल से एक बार फिर इस गतिमान शतरंज मे अपनी महारत साबित करते हुए खिताब हासिल किया तो अभिमन्यु पौराणिक ,अर्जुन इरीगासी और रौनक साधवानी नें भी दिखाया की उनका खेल लगातार बेहतर हो रहा है , गुकेश और प्रग्गानंधा और आर्यन चोपड़ा जैसे बड़े नाम क्वाटर फाइनल मे ही बाहर हो गए तो बालिका खिलाड़ियों नें भी शुरुआत मे ही बाहर होने के बाद भी अपने खेल से सभी को प्रभावित किया ।
10 दिसंबर दोपहर 3 बजे - सेमी फाइनल 1 - निहाल VS अभिमन्यु
सबसे पहले सेमी फाइनल मे ही सबसे ज्यादा रोमांच देखने को मिला, अभिमन्यु नें अपने नैसर्गिक खेल से निहाल के मजबूत क्लासिकल खेल को खूब चुनौती दी और कई ऐसे मौके आए जब अभिमन्यु जीतने की स्थिति मे आ गए थे पर निहाल नें अपने आपको बेहतर रखते हुए 3.5-2.5 के बेहद करीबी अंतर से फाइनल मे प्रवेश कर लिया । दोनों के बीच हुए छह मुकाबलों मे तीन मुक़ाबले ड्रॉ रहे जबकि दो निहाल और एक अभिमन्यु नें अपने नाम किया ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब पर हुआ सीधा प्रसारण
10 दिसंबर 4.15 बजे - दूसरा सेमी फाइनल - रौनक vs अर्जुन
पिछले मैच मे बेहतरीन खेल से प्रग्गानंधा को 3.5-1.5 से पराजित करने वाले रौनक साधवानी से अर्जुन के खिलाफ भी बेहतरीन मुक़ाबले की उम्मीद थी और उन्होने अर्जुन के खिलाफ पहले ही मैच मेन जीत से शुरुआत की और बेहतरीन खेल से कई मौको पर अच्छी स्थिति बनाई भी पर अर्जुन जैसे अलग ही लय मे थे और इसके बाद उन्होने बेहतरीन वापसी की और लगातार जीत से 3.5-1.5 की बड़ी जीत के साथ फाइनल मे प्रवेश कर लिया
पर इससे पहले की फाइनल खेला जाता तीसरे स्थान के लिए अभी स्थिति तय होना थी मतलब एक और मुक़ाबला होना बाकी था
10 दिसंबर शाम 7 बजे - तीसरे स्थान के लिए मैच - अभिमन्यु VS रौनक
ऐसे मे तीसरे स्थान के लिए फाइनल नहीं पहुँच सके दोनों खिलाड़ी अभिमन्यु पौराणिक और रौनक साधवानी के बीच जोरदार मुक़ाबला हुआ जिसमें अभिमन्यु नें अपने बेहतरीन खेल से बाजी अपने नाम की पर यह कहना जरा भी गलत नहीं होगा की कम से कम दो मैच के परिणाम साफ़तौर पर रौनक के पक्ष मे जा सकते थे । अभिमन्यु 3.5-2.5 से यह मुक़ाबला जीतने मे कामयाब रहे ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया पर तीसरे मैच के लिए हुआ सीधा प्रसारण
10 दिसंबर रात 8.30 बजे सुपर जूनियर कप फाइनल - निहाल vs अर्जुन
और आखिरकार वह समय आ गया जब फाइनल मुक़ाबला खेला जाना था और एक बार फिर निहाल नें अपने बेहतरीन खेल से खिताब अपने नाम कर लिया खेले गए छह मुकाबलों मे तीन निहाल नें जीत जबकि तीन मुक़ाबले ड्रॉ रहे । और फाइनल स्कोर 4.5 -1.5 से निहाल नें खिताब जीत लिया
हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर फाइनल का सीधा प्रसारण किया गया
ग्रांड मास्टर अभिजीत गुप्ता आईएम सर्वानन और नूबैर शाह नें फाइनल के दौरान खेल का बेहतरीन विश्लेषण किया
प्रतियोगिता मे शीर्ष आठ खिलाड़ी कुछ यूं रहे
वैसे तो कुल पुरुष्कार राशि 5 लाख 20 हजार दी गयी पर आने वाले कुछ दिनो मे इसमें *कुछ इजाफा भी हो सकता है