
हम्पी - वेंजून की टक्कर से शुरू होगा टाटा स्टील इंडिया रैपिड
30/08/2023 -टाटा स्टील रैपिड और ब्लिट्ज इंटरनेशनल शतरंज का तीसरा संसकरण कल से कोलकाता के भाषा भवन में शुरू हो जाएगा । प्रतियोगिता में इस बार महिला वर्ग के टूर्नामेंट पहले 5 दिन 31 अगस्त से 4 सितंबर के बीच खेला जाएगा जबकि उसके बाद 5 सितंबर से 9 सितंबर तक पुरुष वर्ग के मुक़ाबले खेले जाएँगे । कल से महिला वर्ग का रैपिड मुक़ाबला शुरू हो जाएगा और सबकी नजरे होंगी विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून और भारत की कोनेरु हम्पी के मुक़ाबले पर जो की पहले ही राउंड में खेला जाएगा । एक बार से टूर्नामेंट में पाँच विदेशी खिलाड़ी और पाँच भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गयी है । खिलाड़ियों के बीच पहले राउंड रॉबिन आधार पर 9 रैपिड मुक़ाबले होगे और उसके बाद डबल राउंड रॉबिन आधार पर 18 ब्लिट्ज के मुक़ाबले खेले जाएँगे ।