FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

गुकेश बने चेन्नई ग्रांड मास्टर्स के विजेता , अर्जुन रहे उपविजेता

by Niklesh Jain - 22/12/2023

बेहद रोमांचक अंतिम राउंड के बाद आखिरकार  "चेन्नई ग्रांड मास्टर्स शतरंज 2023" को उसका विजेता मिल गया , और यह खिताब अपने गृहनगर में डी गुकेश के नाम रहा । गुकेश नें अंतिम राउंड में काले मोहरो से हमवतन पेंटाला हरिकृष्णा को ड्रॉ पर रोकते हुए 4.5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया , हालांकि अर्जुन एरिगासी नें शानदार खेल दिखाते हुए अंतिम राउंड में हंगरी के सनन सुज्गिरोव  को पराजित करते हुए 4.5 अंक बनाए पर वह टाईब्रेक में दूसरे स्थान पर रहे जबकि भारत के पेंटाला हरिकृष्णा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ , इस परिणाम का असर फीडे सर्किट पर भी पड़ना ही था और अब गुकेश  फीडे कैंडिडैट में फीडे सर्किट के जरिये पहुँचने की दौड़ में सबसे आगे पहुँच गए है जबकि अनीश और अर्जुन के लिए गुकेश को पीछे छोड़ने का एक मात्र जरिया विश्व रैपिड और ब्लिट्ज में ख़िताबी जीत दर्ज करना होगा । चैसबेस इंडिया ,एमजीडी1 और नोडविन गेमिंग द्वारा आयोजित 50 लाख रुपेय पुरुस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट को तामिलनाडु राज्य सरकार नें प्रायोजित किया । पढे यह लेख ... फोटो शाहिद अहमद पढे यह लेख 



गुकेश नें टाईब्रेक में जीता चेन्नई ग्रांड मास्टर्स शतरंज ,अर्जुन बने उपविजेता

चेन्नई ( निकलेश जैन ) गुरुवार को यहाँ भारत के शतरंज इतिहास के अब तक के सबसे बड़े क्लासिकल सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट और फीडे सर्किट के अंतिम क्लासिकल पड़ाव चेन्नई ग्रांड मास्टर्स टूर्नामेंट का खिताब भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें अपने नाम कर लिया ।

गुकेश नें अंतिम राउंड में हमवतन पेंटाला हरिकृष्णा से बाजी ड्रॉ खेलते हुए 4.5 अंक बनाकर खिताब हासिल किया 

हालांकि अंतिम राउंड में भारत के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें भी शानदार खेल दिखाते हुए हंगरी के सनन सुज्गिरोव को पराजित करते हुए 4.5 अंक बनाए

पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर गुकेश नें खिताब अपने नाम कर लिया । वहीं हरिकृष्णा प्रतियोगिता में 4 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे ।

हालांकि अर्जुन अंतिम राउंड की अपनी जीत के चलते अपने खेल जीवन की सर्वश्रेष्ठ लाइव रेटिंग 2738 अंको पर पहुँच गए है 

अंतिम दिन टॉप सीड ईरान के परहम मघसूदलू नें सर्बिया के अलेक्ज़ेंडर प्रेडके को मात दी जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत किया 

Final Ranking after 7 Rounds

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3  TB4 
18
GMGukesh, DIND27204,50,513,7521
25
GMErigaisi, ArjunIND27274,50,513,5031
34
GMHarikrishna, PentalaIND269640,514,2510
47
GMEljanov, PavelUKR269140,513,2522
51
GMAronian, LevonUSA27233,50,512,2500
62
GMMaghsoodloo, ParhamIRI27423,50,510,0021
73
GMSjugirov, SananHUN27032,508,5011
86
GMPredke, AlexandrSRB26891,505,0000

अन्य खिलाड़ियों में उक्रेन के पावेल एलजनोव चौंथे , यूएसए के लेवान अरोनियन पांचवें , ईरान के परहम मघसूदलू छठे ,हंगरी के सनन सातवे और सर्बिया के अलेक्ज़ेंडर प्रेडके अंतिम आठवे स्थान पर रहे ।

इस जीत के बाद गुकेश फीडे सर्किट तालिका में 87.3 अंको के साथ नीदरलैंड के अनीश गिरि ( 84.3) को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर से शीर्ष पर पहुँच गए है और अब अगले साल कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई करने की उनकी संभावना बढ गई है । अर्जुन एरिगासी 81.2 अंको के साथ अभी भी इस दौड़ में शामिल है अब अगर फीडे सर्किट के आखिरी पड़ाव विश्व उजबेकिस्तान के समरकंद में होने वाली विश्व रैपिड चैम्पियनशिप में अनीश या अर्जुन रैपिड या ब्लिट्ज में विजेता बनते है तो वह गुकेश को पीछे छोड़ सकते है ।

 

विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन भी इस सब से अंजान नहीं है और अपना पक्ष रख रहे है 

टूर्नामेंट के दोनों निर्णायक अपनी भूमिका के निर्वहन के बाद

खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए पाँच बार के विश्व चैम्पियन और फीडे के डिप्टी प्रेसिडेंट विश्वनाथन आनंद तामिलनाडु राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के साथ वहाँ मौजूद रहे 

सुने इस खबर को 

Niklesh Jain · गुकेश बने चेन्नई ग्रांड मास्टर्स के विजेता , अर्जुन रहे उपविजेता



Contact Us