
फीडे विश्व कप R4 टाईब्रेक - प्रज्ञानन्दा नें नाकामुरा को किया नॉक आउट
11/08/2023 -फीडे विश्व कप 2023 भारत के लिए अब तक शानदार बीता है और राउंड 5 के टाईब्रेक के बाद पुरुष और महिला वर्ग दोनों में मिलाकर कुल 5 भारतीय खिलाड़ी अगले दौर में प्रवेश कर गए है । पुरुष वर्ग में आज भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें अपने खेल जीवन की सबसे बड़ी सफलता अर्जित करते हुए विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी यूएसए के हिकारु नाकामुरा को मात देते हुए विश्व कप के अगले दौर में प्रवेश किया , बड़ी बात यह रही की नाकामुरा जिन्हे दुनिया स्पीड किंग के नाम से जानती है उन्हे प्रज्ञानन्दा नें रैपिड टाईब्रेक में 2-0 से पराजित किया । गुकेश नें रूस के आन्द्रे एसीपेंकों को मात देते हुए तो हरिका नें फ्रांस की एलिने रोएबेर्स को पराजित करते हुए अगले दौर में जगह बनाई । आज कोनेरु हम्पी बेला खोटेनश्विली से तो निहाल सरीन नेपोमनिशी से हारकर विश्व कप से बाहर हो गए । पढे यह लेख और देखे मुक़ाबले । तस्वीरे : शाहिद एहमद और फीडे