FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

चेन्नई ग्रांड मास्टर्स R6 : गुकेश कैंडिडैट के करीब , अर्जुन को भी है उम्मीद

by Niklesh Jain - 20/12/2023

चेन्नई ग्रांड मास्टर्स टूर्नामेंट के इससे बेहतरीन रोमांचक अंतिम राउंड की उम्मीद नहीं की जा सकती थी जो की कल खेला जाने वाला है । आज खेले गए छठे राउंड के बाद गुकेश 4 अंक बनाकर सबसे आगे तो अर्जुन 3.5 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । मतलब की दोनों ही खिलाड़ी कैंडिडैट की दौड़ में बने हुए है , यकीनन गुकेश नें आज पावेल एलजनोव से ड्रॉ खेलकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और अंतिम राउंड में सिर्फ हरिकृष्णा से ड्रॉ उन्हे कैंडिडैट में लगभग पहुंचा देगा वही अर्जुन को अपनी जीत के अलावा गुकेश की हार ही कैंडिडैट में पहुंचा सकती है । आज अर्जुन नें टूर्नामेंट के टॉप सीड परहम मघसूदलू को मात देकर एक बड़ी जीत दर्ज की ।  चैसबेस इंडिया ,एमजीडी1 और नोडविन गेमिंग द्वारा आयोजित 50 लाख रुपेय पुरुस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट को तामिलनाडु राज्य सरकार प्रायोजित कर रही है । पढे यह लेख ... फोटो शाहिद अहमद



चेन्नई ग्रांड मास्टर्स शतरंज : अंतिम राउंड पर नजर गुकेश और अर्जुन में कौन पहुंचेगा कैंडिडैट

चेन्नई , बुधवार को यहाँ भारत के शतरंज इतिहास के अब तक के सबसे बड़े क्लासिकल सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट और फीडे सर्किट के अंतिम क्लासिकल पड़ाव चेन्नई ग्रांड मास्टर्स टूर्नामेंट में आज छठा राउंड खेला गया और अब फीडे कैंडिडैट पहुँचने की दौड़ में भारत के दोनों युवा खिलाड़ी डी गुकेश और अर्जुन एरिगासी आपने - सामने आ गए है। हालांकि अंतिम राउंड में उनका सामना अलग अलग खिलाड़ियों से होगा ।

छठे राउंड में गुकेश नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए उक्रेन के पावेल एलजनोव से बाजी ड्रॉ खेली और 4 अंको के साथ अपनी एकल बढ़त को बरकरार रखा है

पर अर्जुन एरिगासी नें टूर्नामेंट के शीर्ष वरीय ईरान के परहम मघसूदलू को पराजित करते हुए 3.5 अंको के साथ सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया है ।

छठे राउंड में अन्य दो मुकाबलों में भारत के पेंटाला हरीकृष्णा नें हंगरी के सनन सुज्गिरोव से

और यूएसए के लेवान अरोनियन नें सर्बिया के अलेक्ज़ेंडर प्रेडके से बाजी ड्रॉ खेली ।

कल गुकेश का सामना हमवतन

पेंटाला हरीकृष्णा से होगा और अगर वह ड्रॉ भी खेलते है तो वो फीडे कैंडिडैट में फीडे सर्किट के जरिये सबसे आगे पहुँच जाएँगे और अर्जुन से आगे ही रहेंगे पर वहीं अगर गुकेश को हार का सामना करना पड़े

और अर्जुन हंगरी के सनन सुज्गिरोव से जीत जाये तो ऐसे में अर्जुन फीडे सर्किट के शीर्ष पर पहुँच जाएँगे । इस लिहाज से कल का मैच बहुत महत्वपूर्ण बन गया है ।

Rank after Round 6

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3  TB4 
18
GMGukesh, DIND27204010,2521
24
GMHarikrishna, PentalaIND26963,51,510,0010
37
GMEljanov, PavelUKR26913,519,5022
45
GMErigaisi, ArjunIND27273,50,59,2521
51
GMAronian, LevonUSA2723308,7500
62
GMMaghsoodloo, ParhamIRI27422,517,7510
73
GMSjugirov, SananHUN27032,507,5011
86
GMPredke, AlexandrSRB26891,504,5000

अंतिम राउंड के पहले गुकेश 4 अंक पर, हरीकृष्णा , पावेल और अर्जुन 3.5 अंक पर खेल रहे है ।

Round 7 on 2023/12/21 at 1330 h
Bo.No.Rtg NameResultName RtgNo.PGN
142696
GMHarikrishna, PentalaGMGukesh, D
27208
252727
GMErigaisi, ArjunGMSjugirov, Sanan
27033
362689
GMPredke, AlexandrGMMaghsoodloo, Parham
27422
472691
GMEljanov, PavelGMAronian, Levon
27231

आज ही द्रोणाचार्य अवार्ड पाने वाले ग्रांड मास्टर रमेश आरबी नें पहली चाल चलकर मैच की शुरुआत की

सुने इस खबर को 

Niklesh Jain · चेन्नई ग्रांड मास्टर्स शतरंज अंतिम राउंड पर नजर गुकेश और अर्जुन में कौन पहुंचेगा कैंडिडैट



Contact Us