FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

चेन्नई ग्रांड मास्टर्स R1 : हरिकृष्णा का जीत से आगाज

by Niklesh Jain - 16/12/2023

भारत के शतरंज इतिहास के अब तक के सबसे बड़े क्लासिकल सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट " चेन्नई ग्रांड मास्टर्स 2023 " का आगाज पहले ही दिन शानदार अंदाज में हुआ जब पहले दिन खेले गए चार मुकाबलों में दो के परिणाम जीत हार के तौर पर सामने आए जबकि दो मुक़ाबले ड्रॉ रहे । पहले दिन युवा खिलाड़ियों पर अनुभवी खिलाड़ी भारी पड़े ,भारत के पेंटाला हरीकृष्णा और अर्जुन एरिगासी  के बीच हुए मुक़ाबले पर सबकी नजरे थी जिसमें परिणाम हरीकृष्णा के पक्ष में रहा जबकि ईरान के परहम मघसूदलू को उक्रेन के पावेल एलजनोव के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा । बाकी दो मुक़ाबले अनिर्णीत रहे , अब देखना यह होगा की कैंडिडैट में चयनित होने की उम्मीद लेकर इस टूर्नामेंट में आए अर्जुन और परहम अपनी पहले ही राउंड में हार के बाद कैसे उबरते है ? पढे यह लेख , फोटो शाहिद अहमद / चैसबेस इंडिया  



चेन्नई ग्रांड मास्टर्स शतरंज : हरिकृष्णा नें जीत से खोला खाता

भारत के शतरंज इतिहास के अब तक के सबसे बड़े क्लासिकल सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट का आरंभ हो गया है । पहले ही दिन दो मुकाबलों के परिणाम आने से यह संकेत मिल गया है की आने वाले छह राउंड में भी जोरदार संघर्ष देखने को मिलने वाला है ।

पहले राउंड में भारत के लिहाज से सबसे बड़ा मुक़ाबला थे भारत के दो खिलाड़ियों अनुभवी पेंटाला हरिकृष्णा और अर्जुन एरिगासी के बीच , जिसमें हरिकृष्णा नें अपने शानदार एंडगेम के चलते जीत दर्ज करते हुए अपना खाता खोल किया है । सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए हरिकृष्णा नें क्वीन पान ओपनिंग में 61 चालों में जीत दर्ज की । इस मुक़ाबले में ओपनिंग में अपने ऊंट से हरीकृष्णा का घोडा मारना अर्जुन को बहुत महंगा पड़ा वहीं एंडगेम में उनके पास वापसी का एक शानदार मौका था जिसे वह भुना नहीं सके । 

अन्य मुकाबलों में ईरान के परहम मघसूदलू को उक्रेन के पावेल एलजनोव नें पराजित किया, इस मुक़ाबले में भी एंडगेम में ही परहम गलतियाँ कर गए 

जबकि भारत के डी गुकेश नें यूएसए के लेवान अरोनियन से

तो हंगरी के सनन स्जुगिरोव नें सर्बिया के अलेक्ज़ेंडर प्रेडके से बाजी ड्रॉ खेली ।

Chennai Grand Masters 2023 - Table

Rk.NameRtg.Nt.Pts.n
1
2
3
4
5
6
7
8
TBPerf.
1
GM
2696
1.0
1
0.00
3527
2
GM
2691
1.0
1
0.00
3542
3
GM
2723
0.5
1
0.25
2720
4
GM
2720
0.5
1
0.25
2723
5
GM
2703
0.5
1
0.25
2689
6
GM
2689
0.5
1
0.25
2703
7
GM
2742
0.0
1
0.00
1891
8
GM
2727
0.0
1
0.00
1896
TBs: Sonneborn-Berger

अब पहले दिन के बाद हरिकृष्णा और पावेल सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है ।

सागर शाह और अमृता मोकल लाइव विश्लेषण करते हुए 

 




Contact Us