FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

चेन्नई ग्रांड मास्टर्स R3 : अर्जुन की वापसी, अलेक्ज़ेंडर को हराया

by Niklesh Jain - 18/12/2023

भारत के शतरंज इतिहास का सबसे मजबूत क्लासिकल सुपर ग्रांड मास्टर्स टूर्नामेंट " चेन्नई ग्रांड मास्टर्स 2023" का तीसरा राउंड भारत के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी के नाम रहा और उन्होने सर्बिया के अलेक्ज़ेंडर प्रेडके को मात देते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की । पहले राउंड में हमवतन पेंटाला हरीकृष्णा से हारकर टूर्नामेंट की खराब शुरुआत करने वाले अर्जुन के लिए यह जीत उन्हे ख़िताबी दौड़ में वापस लाने वाली रही और अब अर्जुन टूर्नामेंट में सबसे आगे चल रहे हरिकृष्णा और सनन से सिर्फ आधा अंक पीछे है । तीसरे दिन खेले गए अन्य टीम मुक़ाबले बेनतीजा रहे । चैसबेस इंडिया ,एमजीडी1 और नोडविन गेमिंग द्वारा आयोजित 50 लाख रुपेय पुरुस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट को तामिलनाडु राज्य सरकार प्रायोजित कर रही है । पढे यह लेख ... फोटो शाहिद अहमद



 

चेन्नई ग्रांड मास्टर्स शतरंज : अर्जुन की जोरदार वापसी सर्बिया के अलेक्ज़ेंडर को दी मात

भारत के शतरंज इतिहास के अब तक के सबसे बड़े क्लासिकल सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट और फीडे सर्किट के अंतिम क्लासिकल पड़ाव चेन्नई ग्रांड मास्टर्स टूर्नामेंट का आज तीसरा राउंड खेला गया और आज भी सिर्फ एक ही बोर्ड पर परिणाम जीत हार के तौर पर आया ।

भारत के अर्जुन एरिगासी आज जीतने वाले एकमात्र खियालड़ी रहे उन्होने सर्बिया के अलेक्ज़ेंडर प्रेडके को पराजित किया । अर्जुन के लिए टूर्नामेंट में पहली जीत रही और यह खास इसीलिए भी रही की उनकी शुरुआत पहले राउंड में हमवतन हरीकृष्णा से हारकर हुई थी ।

अन्य मुकाबलों में भारत के डी गुकेश नें ईरान के परहम मघसूदलू से ,

यूएसए के लेवान अरोनियन नें हंगरी के सनन सुज्गिरोव से

और भारत के पेंटाला हरीकृष्णा नें उक्रेन के पावेल एलजनोव से बजाई ड्रॉ खेली ।

 

Rank after Round 3

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3  TB4 
13
GMSjugirov, SananHUN2703202,7511
24
GMHarikrishna, PentalaIND2696202,7510
31
GMAronian, LevonUSA27231,502,2500
47
GMEljanov, PavelUKR26911,502,0011
58
GMGukesh, DIND27201,502,0000
65
GMErigaisi, ArjunIND27271,501,7510
76
GMPredke, AlexandrSRB2689102,0000
82
GMMaghsoodloo, ParhamIRI2742101,5000

सात राउंड के इस टूर्नामेंट में तीन राउंड के बाद हरीकृष्णा और सनन 2 अंक पर , लेवान, पावेल, गुकेश और अर्जुन 1.5 अंको पर जबकि परहम और अलेक्ज़ेंडर 1 अंक बनाकर खेल रहे है ।

तीसरे राउंड की शुरुआत करने के लिए चेन्नई स्थित अमेरिकन दूतावास की प्रवक्ता समांथा जैक्सन होटल लीला पहुंची थी। 




Contact Us