FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

विश्व रैपिड-ब्लिट्ज़ : क्या कार्लसन दोहराएंगे इतिहास या उभरेगा कोई नया सितारा

by Niklesh Jain - 26/12/2023

वर्तमान समय में मैगनस कार्लसन से बड़ा कोई खिलाड़ी नहीं , विश्व क्लासिकल शतरंज का खिताब छोड़ने के बाद भी वह निर्विवाद तौर पर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी है और विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ के खिताब अभी भी उनके पास है । आज से उज्बेकिस्तान में आरंभ हो रही विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज दोनों के खिताब बचाने की चुनौती उनके सामने होगी । दुनिया भर से उनके सामने चुनौती तो होगी है इस बार नजरे भारतीय युवा खिलाड़ियों पर भी होगी खासतौर पर इन फॉर्मेट के माहिर खिलाड़ियों अर्जुन एरिगासी , प्रज्ञानन्दा , निहाल सरीन और विदित गुजराती से भारतीय प्रशंसको को बहुत उम्मीद है । गुकेश नें भी पिछली बार अच्छा खेल दिखाया था साथ ही उनका कैंडिडैट पहुँचना भी बहुत हद तक इन टूर्नामेंट में अनीश और अर्जुन के परिणामों पर टिका हुआ है । चेसबेस इंडिया टीम इस बार फिर से मैच स्थल से आपके लिए सीधा प्रसारण ला रही है । पढे यह लेख...तस्वीर : शाहिद एहमद 



विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज : क्या कार्लसन बचा पाएंगे खिताब ?

समरकन्द ,) मंगलवार से यहाँ शुरू हो रही शतरंज के फटाफट फॉर्मेट रैपिड और ब्लिट्ज़ की विश्व शतरंज चैंपियनशिप में दुनिया के सभी दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में वर्तमान विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन के सामने अपने खिताब को बचाने की चुनौती होगी । पाँच दिवसीय इस स्पर्धा में पहले तीन दिन रैपिड और आखिरी दो दिन ब्लिट्ज़ शतरंज के मुक़ाबले खेले जाएँगे , रैपिड के मुक़ाबले 15 मिनट प्रति खिलाड़ी के होंगे जिसमें प्रति चाल खिलाड़ियों को 5 सेकंड अतिरिक्त मिलेंगे तो ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले 3 मिनट प्रति खिलाड़ी के होंगे जिसमें प्रति चाल खिलाड़ियों को 2 सेकंड अतिरिक्त मिलेंगे ।

पाँच बार के विश्व क्लासिकल शतरंज चैम्पियन मैगनस कार्लसन पिछली बार समेत कुल 4 बार रैपिड तो 5 बार ब्लिट्ज़ के खिताब जीत चुके है ।

इस बार भी कार्लसन को दोनों ही फॉर्मेट में शीर्ष वरीयता मिली है । 

भारतीय खिलाड़ियों में पुरुष वर्ग में अर्जुन एरिगासी , आर प्रज्ञानन्दा , डी गुकेश , विदित गुजराती ,निहाल सरीन जैसे खिलाड़ियों पर तो महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी , हरिका द्रोणावल्ली , आर वैशाली प्रमुख उम्मीद रहेगी । 

रैपिड में 2706 रेटिंग के साथ प्रज्ञानन्दा शीर्ष भारतीय खिलाड़ी होंगे 

पुरुष वर्ग में राउंड 1 में भारतीय खिलाड़ियों के मुक़ाबले 

Pairings of the next round for IND

Rd.Bo.No.NameRtgPts.ResultPts.NameRtgNo.
114115GMSmirnov Anton248600GMPraggnanandhaa R270614
118119IMAmar Elham247500GMVidit Santosh Gujrathi269118
12121GMEsipenko Andrey267700GMPranav V2472122
12323GMNihal Sarin266700IMTerry Renato2471124
124125GMDaneshvar Bardiya247000GMGukesh D265624
126127GMZvjaginsev Vadim246900GMErigaisi Arjun265426
128129GMPranesh M245900GMBrunello Sabino265128
130131GMSuleymenov Alisher244600GMGanguly Surya Shekhar264530
13333GMIturrizaga Bonelli Eduardo263500GMMitrabha Guha2436134
136137GMBharath Subramaniyam H242600GMKeymer Vincent263136
13737GMAndreikin Dmitry262900GMKarthik Venkataraman2426138
14949GMChanda Sandipan260200GMAditya Mittal2381150
158159IMSattarov Bobir233300GMNarayanan S L258658
160161IMSeemann Jakub233000GMSadhwani Raunak258660
168169FMSuyarov Mukhammadzokhid230000GMAravindh Chithambaram Vr.257368
192193Akhmedov David209900GMAdhiban B.252892

विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी पर एक बार फिर सबकी उम्मीद रहेगी 

राउंड 1 में महिला वर्ग में भारतीय खिलाड़ियों की पेयरिंग 

Pairings of the next round for IND

Rd.Bo.No.NameRtgPts.ResultPts.NameRtgNo.
1260WGMSavitha Shri B223800GMTan Zhongyi25282
1866WGMMamedjarova Turkan221100GMKoneru Humpy24448
199GMDronavalli Harika244000WIMNurmanova Alua221167
11111GMZhu Jiner243100WGMPriyanka Nutakki220569
11313WGMDivya Deshmukh242200WGMKamalidenova Meruert219671
12078WIMRudzinska Michalina214400IMVaishali Rameshbabu237320
12280FMSahithi Varshini M213800IMShuvalova Polina237122
13131WGMWagner Dinara234000IMSoumya Swaminathan210489
14545WGMTokhirjonova Gulrukhbegim228500WGMRakshitta Ravi1921103
152110Velpula Sarayu175100WIMMkrtchyan Mariam226252
156114Aktamova Zilola160300IMPadmini Rout225556

भारत से अब तक विश्वनाथन आनंद और कोनेरु हम्पी नें विश्व रैपिड के खिताब अपने नाम किए है । 





Contact Us