स्किलिंग ओपन D1 : विदित से जीतकर अनीश शीर्ष पर
23/11/2020 -आखिरकार दुनिया भर के 16 खिलाड़ियों के बीच बहुप्रतीक्षित चैम्पियन चैस टूर के हिस्से चेस 24 "स्किलिंग ओपन शतरंज " का कल रात आगाज हो गया । भारत के लिए यह बेहद खास था क्यूंकी यह पहली बार था जब दुनिया के लगभग सभी चोटी के खिलाड़ियों के बीच भारत के ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता टीम के कप्तान रहे विदित गुजराती भी खेल रहे थे । हालांकि विदित के लिए पहला दिन मिला जुला ही रहा और उन्होने जहां जान डुड़ा ,अलीरेजा फिरौजा और डिंग लीरेन से अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले तो उन्हे लेवोन अरोनियन और अनीश गिरि से हार का सामना करना पड़ा । विदित पर पांचवे राउंड मे जीत के साथ पहले दिन के बाद अनीश 4 अंक बनाकर शीर्ष पर पहुँच गए है । जबकि पहले राउंड मे माऊस स्लिप से पूरा अंक गवाने वाले विश्व चैम्पियन कार्लसन दूसरे स्थान पर चल रहे है । हिन्दी चेसबेस इंडिया पर कल रात 10.30 से लेकर 2.30 बजे तक मैच का सीधा प्रसारण किया गया । पढे यह लेख

