टाटा स्टील मास्टर्स 3 : हरिकृष्णा नें दी निल्स को मात
टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज ऑन द बोर्ड क्लासिकल शतरंज टूर्नामेंट मे तीसरा दिन भारत के पेंटाला हरिकृष्णा के लिए जीत की सौगात लेकर आया । दो राउंड के बाद बेहतरीन शुरुआत कर चुके और सबसे आगे चल रहे स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस को काले मोहरो से फ्रेंच डिफेंस मे पराजित करते हुए हरिकृष्णा सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए है साथ ही उन्होने एक बार फिर लाइव रेटिंग मे विश्व टॉप 20 मे जगह बना ली है । निल्स को अपने काले रंग के ऊंट की अदला बदली बहुत ज्यादा भारी पड़ी और उन्हे मैच गवाना पड़ा । फबियानों करूआना एक इतिहासिक जीत हासिल करने से चूक गए तो अलीरेजा नें प्रतियोगिता मे अपनी पहली जीत हासिल की । बाकी सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहे । हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर लगातार तीसरे दिन भी मैच का सीधा विश्लेषण किया गया । पढे यह लेख
टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज – स्वीडन के निल्स को हराकर हरिकृष्णा सयुंक्त बढ़त पर
भारत के नंबर 2 ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा नें टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे राउंड मे सबसे आगे चल रहे स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस को मात देते हुए प्रतियोगिता मे अपनी पहली जीत हासिल की बल्कि । काले मोहरो से फ्रेंच ओपनिंग मे उन्होने निल्स की 25 वीं चाल मे ऊंट की गलत चाल का फायदा उठाते हुए 38 चालों मे बाजी अपने नाम कर ली ।
इस जीत के साथ अब उनके 2 अंक हो गए है और वह नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन , नीदरलैंड के अनीश गिरि ,अमेरिका के फबियानों करूआना और स्वीडन के निल्स के साथ सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए है ।
अगर हम क्लासिकल शतरंज रेटिंग से सन्यास ले चुके क्रामनिक को अलग कर दे तो हरिकृष्णा की शीर्ष 20 मे वापसी हो गयी है
तीसरे राउंड मे एक और जीत दर्ज की फीडे के अलीरेजा फिरौजा नें जिन्होने स्पेन के डेविड अंटोन को पराजित किया और अपनी पहली जीत दर्ज की
अपनी बेहतरीन ओपनिंग की तैयारी के दम पर पूरी तरह जीता एक मैच करूआना को ड्रॉ खेलने पर मजबूर होना पड़ा और डुड़ा लगातार दूसरी हार से किस्मत से बच गए
अन्य सभी मुक़ाबले अनिर्णीत रहे । अभी प्रतियोगिता मे दस और राउंड खेले जाने है ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर भारत के पूर्व राष्ट्रीय जूनियर चैम्पियन आराध्य गर्ग के साथ फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन नें सीधा विश्लेषण किया
देखे सभी मुक़ाबले