2020 में मेगनस कार्लसन नें की सबसे ज्यादा कमाई
जब कोविड की वजह से जैसे ही एक के बाद एक लगातार टूर्नामेंट रद्द होना शुरू हुए तो लगा की पूरा 2020 साल बाकी खेलो की तरह शतरंज के लिए भी बुरा बीतने जा रहा है और बिलकुल ऐसा होते भी नजर आया ,हालांकि शतरंज चूंकि काफी समय से ऑनलाइन भी खेला जाता रहा है ,घरो मे बंद लोगो के लिए अचानक से ऑनलाइन शतरंज की गतिविधि बहुत बढ्ने लग गयी और फिर विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें एक अनोखा काम किया और मेगनस कार्लसन आमंत्रण चेस टूर लेकर आए जहां दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी एक मंच पर आ गए ,कार्लसन नें उसके बाद ऑनलाइन शतरंज मे भी अपना सिक्का जमाना शुरू कर दिया और वर्ष के अंत तक वह दुनिया के ऑनलाइन खेलो के सबसे ज्यादा पुरूष्कार राशि जीतने वाले खिलाड़ी बन गए है उन्होने इस मामले मे कई अलग खेलो के गेमर्स को भी पीछे छोड़ दिया है। पढे यह लेख
विश्व शतरंज चैम्पियन मेगनस कार्लसन बने 2020 के सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ी
विश्व शतरंज चैम्पियन मेगनस कार्लसन वर्ष 2020 के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ई स्पोर्ट्स खिलाड़ी रहे है । वर्ष 2020 मे कंप्यूटर गेमिंग के साथ शतरंज और अन्य सभी ऑनलाइन खेले गए खेलो की तुलना के बाद जारी सूची मे मेगनस कार्लसन नें प्रतियोगिताओं की पुरुष्कार राशि के तौर सबसे ज्यादा 5,10,587 डॉलर अपने नाम किए ।
बड़ी बात यह रही की ऑनलाइन शतरंज की दुनिया मे मेगनस कार्लसन नें इसी वर्ष कोविड के चलते कदम रखा था । चैम्पियन चेस टूर और मेगनस कार्लसन शतरंज टूर के तहत उन्होने कुल 5 टूर्नामेंट अपने नाम किए ।
उनके अलावा अमेरिका के दो खिलाड़ी हिकारु नकामुरा 324645 डॉलर के साथ सूची मे 7 वें तो वेसली सो 246180 डॉलर की कमाई के साथ सूची मे 12 वे स्थान पर रहे ।
Magnus Carlsen was the highest-earning #esports player from prize money in 2020, according to research from esports betting site Unikrn.
— International Chess Federation (@FIDE_chess) January 13, 2021
The #chess world champion took home $510,587, higher than any other pro gamer from the likes of DOTA 2, CS:GO or League of Legends. pic.twitter.com/lQNjMk0Vfj
— Magnus Carlsen (@MagnusCarlsen) January 13, 2021
विश्व शतरंज चैम्पियन मेगनस कार्लसन बने 2020 के सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ी https://t.co/XA4gGaQ4YL @FIDE_chess @MagnusCarlsen Report @nikchess pic.twitter.com/SkQLTt2uBK
— Punjab Kesari (@punjabkesari) January 14, 2021