एआईसीएफ़ के सलाहकार बोर्ड में शामिल होंगे आनंद
भारतीय शतरंज जगत को एक बड़ी अच्छी खबर मिली है । 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें अब अखिल भारतीय शतरंज संघ के सलाहकार बोर्ड मे शामिल होने के लिए तैयार हो गए है । आज चेन्नई मे उनके निवास स्थान पर अखिल भारतीय शतरंज संघ के सचिव भारत सिंह चौहान के नेत्तृत्व मे एक प्रतिनिधिमंडल नें आनंद से मुलाक़ात की और उन्हे सलाहकार बोर्ड मे शामिल होने का न्यौता दिया और आनंद ने इसे स्वीकार कर लिया है । आपको बता दे की विश्वनाथन आनंद विश्व शतरंज संघ के लिए भी सलाहकार सदस्य के तौर पर जुड़े हुए है । निश्चित तौर भारतीय शतरंज के विकास मे आनंद ही सबसे ज्यादा योगदान दे सकते है और उनकी सलाह भारतीय शतरंज को और नई ऊंचाइयों मे ले जाएगी । पढे यह लेख
वैसे तो विश्वनाथन आनंद अभी भी भारत के नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी है पर पिछले कुछ दिनो मे उन्होने पहले भारत के युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के प्रस्ताव को हाँ कहा
और अब सलाहकार मण्डल मे शामिल होना इससे यह साफ संकेत मिलता है की वह भविष्य मे भी भारत के लिए बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार है ।
इसके साथ ही भारत सिंह चौहान नें यह भी कहा की आने वाले छह माह मे बड़े प्रायोजको को शामिल कर शतरंज लीग को शुरू करना हमारा मुख्य उद्देश्य होगा और यह भारतीय शतरंज जगत को बदलने वाला कदम साबित होगा