टाटा स्टील मास्टर्स R 5 & 6 - हरिकृष्णा नें फिर बांटा अंक
टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट मे भारत के ग्रांड मास्टर पेंटाला हरीकृष्णा नें पांचवे राउंड मे नीदरलैंड के अनीश गिरि और छठे राउंड मे पोलैंड के रडास्लाव वोइटसजेक से अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेलते हुए 6 राउंड के बाद अपराजित रहते हुए 3.5 अंक बना लिए है । अब तक छह राउंड मे हरीकृष्णा नें 5 ड्रॉ खेले तो एक मैच जीता है । वही हरीकृष्णा से हारने वाले स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस नें पांचवें राउंड मे मकसीम लागरेव पर जीत तो छठे राउंड मे जीत के दम एकल बढ़त एक बार फिर से कायम कर ली । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन एक अदद जीत के तलाश मे हैं और पिछले दो राउंड मे पहले जर्मनी के अलेक्ज़ेंडर डोनचेंकों और उसके बाद पोलैंड के जान डुड़ा से अंक बाँट चुके है । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर इस मैच का लगातार सीधा विश्लेषण जारी है । पढे यह लेख
टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज - हरिकृष्णा का सयुंक्त दूसरा स्थान बरकरार
राउंड 5 में अनीश गिरि के साथ हरिकृष्णा नें अपनी ओपनिंग की तैयारी से अनीश को उलझाए रखा और मोहरो की अदला बदली के बीच दोनों अंक बांटने मे सहमत हो गए
छठे राउंड में बेहतर हाथी के बाद भी अंत के खेल में हरिकृष्णा को ड्रॉ में ही सहमत होना पड़ा
खैर पांचवें राउंड में दिग्गज मकसीम लागरेव पर जीत के दम पर निल्स सयुंक्त बढ़त पर वापस लौट आए
छठे राउंड में निल्स नें मकसीम को ड्रॉ पर रोककर अपनी बढ़त बनाए रखी है
आज जान डुड़ा के साथ कार्लसन नें ड्रॉ खेला और यह लगातार पाँचवी अनिर्णीत बाजी रही
अलीरेजा नें डोनचेंकों को पराजित करते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की
निल्स को छोड़कर बाकी सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहे
हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर दोनों दिन मैच का सीधा प्रसारण किया गया