मेगनस इनविटेशनल SF1 - नेपो नें कार्लसन को दिया झटका
मेल्टवाटर चैम्पियन चैस टूर के पांचवें पड़ाव मेगनस कार्लसन इनविटेशनल शतरंज में अब तक तेजी से बढ़ता आ रहे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के विजय रथ को रूस के इयान नेपोंनियची नें रोकते हुए उन्हे जोरदार झटका दिया है । कल रात हुए सेमी फाइनल मुक़ाबले के पहले दिन कार्लसन को अपनी ही गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा और पहला दिन नेपो नें 2.5-1.5 से अपने नाम किया । लगातार चार टूर्नामेंट से खिताब नहीं जीत सके कार्लसन क्या इस बार वापसी करेंगे सभी नजर इस पर रहेगी । सेमी के पहले दिन नीदरलैंड के अनीश गिरि नें भी कमाल दिखाया और जोरदार लय में चल रहे वेसली सो को 2.5-1.5 से मात देकर फाइनल की और कदम बढ़ा दिये है । पढे यह लेख
चैम्पियन चैस टूर शतरंज – क्या अनीश और नेपोंनियची में होगा फाइनल ?
मेल्टवाटर चैम्पियन चैस टूर के पांचवे पड़ाव मेगनस इन्विटेशनल के पहले सेमी फाइनल मुक़ाबले मे रूस के इयान नेपोंनियची नें विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन को जोरदार झटका देते हुए 2.5-1.5 से हराकर पहला दिन अपने नाम कर लिया और अगर अब दूसरे दिन मुक़ाबला ड्रॉ भी रहा तो नेपो फाइनल पहुँच जाएँगे । दोनों के बीच हुए चार रैपिड मुकाबलों मे सिर्फ तीसरे मैच का परिणाम आया जबकि अन्य मुक़ाबले ड्रॉ रहे । तीसरे मैच मे सफ़ेद मोहरो से खेल रहे कार्लसन क्वीन्स गेंबिट एक्सेप्टेड ओपेनिंग मे अच्छी स्थिति मे थे पर खेल की 31वीं चाल मे हाथी के बदले घोड़े को लेने की उनकी रणनीति उन पर ही भारी पड़ गयी और 45 चालों मे उन्हे हार का सामना करना पड़ा
अब अगर कार्लसन को फाइनल पहुँचना है तो उन्हे दूसरे दिन ना सिर्फ जीत दर्ज करनी होगी बल्कि टाईब्रेकर भी जीतना होगा ।
वही दूसरे सेमी फाइनल के पहले दिन लगातार खिताब अपने नाम कर रहे यूएस के वेसली सो को नीदरलैंड के अनीश गिरि नें 2.5-1.5 से हराकर बढ़त कायम कर ली ।दरअसल दोनों के बीच हुए चार मुकाबलों मे 3 के परिणाम आए दो मुक़ाबले अनीश नें और एक मुक़ाबला सो नें जीता और एक मैच ड्रॉ रहा ।
अब देखना होगा की क्या अनीश और नेपोंनियची अपने पहले दिन की बढ़त कायम रख पाते है और फाइनल पहुँच जाएँगे या फिर कार्लसन और वेसली पलटवार कर वापसी कर पाएंगे ।
क्या बदलेगी तस्वीर ?
देखे सभी मुक़ाबले