chessbase india logo

मेगनस इनविटेशनल D1 : अनीश नें दी कार्लसन को मात

by Niklesh Jain - 14/03/2021

एक बात जो लगातार पिछले कुछ माह से नजर आ रही है की विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के सामने चुनौतियाँ लगातार बढ़ रही है और उनके खिलाफ जीत दर्ज करना ऑनलाइन शतरंज मे ही सही अब बढ़ रहा है वही दूसरी ओर अनीश गिरि के खेल मे जीत का प्रतिशत अब लगातार बढ़ रहा है और अब उनके उपर लगा ड्रॉ मास्टर का टैग भी हटता नजर आ रहा है । चैम्पियन चैस टूर के पांचवे पड़ाव मेगनस इनविटेशनल के पहले दिन अनीश गिरि नें मेगनस कार्लसन को पराजित करते हुए पहला दिन अपने नाम कर लिया । मेगनस कार्लसन और लेवोन आरोनियन उनसे आधा अंक पीछे सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । देखे अनीश की शानदार जीत का विडियो ,पढे लेख 

चैम्पियन चैस टूर –  कार्लसन को हराकर अनीश नें बनाई बढ़त 

मेल्टवाटर चैम्पियन चैस टूर के पांचवे पड़ाव मेगनस इन्विटेशनल के पहले ही दिन कई बेहतरीन मुक़ाबले देखने को मिले । कुल 16 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर 15 राउंड मे से 5 राउंड पहले दिन खेले गए और नीदरलैंड के अनीश गिरि नें शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 जीत और 2 ड्रॉ से 4 अंक बनाकर एकल बढ़त हासिल कर ली है । पहले दिन उन्होने दिन की शुरुआत अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव और फीडे के अलीरेजा फिरौजा के साथ ड्रॉ खेलकर की और उसके बाद पहले अर्जेन्टीना के एलन पीचोट , फिर विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और फिर अमेरिका के वेसली सो को पराजित करते हुए उन्होने लगातार तीन जीत के  दम पर बढ़त कायम कर ली । 

अनीश गिरि नें कार्लसन पर जीत से दिन पर अपनी बढ़त तय कर दी 

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल द्वारा विश्लेषण 

पाँच राउंड के बाद अन्य खिलाड़ियों मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और अमेरिका के लेवोन अरोनियन 3.5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर चल रहे है । अजरबैजान के ममेद्यारोव और रद्जाबोव ,फ्रांस के मकसीम लागरेव ,रूस के डेनियल डुबोव और अमेरिका के हिकारु नाकामुरा 3 अंक , अमेरिका के वेसली सो और फीडे के अलीरेजा फिरौजा 2.5 अंक ,नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट 2 अंक ,स्पेन के डेविड अंटोन ,रूस के इयान नेपोंनियची और सेरगी कार्याकिन ,स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस 1.5 अंक और अर्जेन्टीना के एलन पीचोट 1 अंक बनाकर खेल रहे है । 

देखे सभी मुक़ाबले 


 


Related news:
कार्लसन नें जीता चैम्पियन चैस टूर फाइनल्स

@ 20/11/2022 by Niklesh Jain (hi)
सीसीटी फाइनल्स : अर्जुन - प्रज्ञानंधा की शानदार जीत

@ 19/11/2022 by Niklesh Jain (hi)
सीसीटी फाइनल्स : अर्जुन की वापसी ,ममेद्यारोव को दी मात

@ 18/11/2022 by Niklesh Jain (hi)
सीसीटी फाइनल : प्रज्ञानन्धा नें लिम को 3-0 से हराया

@ 17/11/2022 by Niklesh Jain (hi)
सीसीटी फाइनल : अनीश से जीत के करीब जाकर हारे प्रज्ञानन्धा

@ 16/11/2022 by Niklesh Jain (hi)
सीसीटी फाइनल : प्रज्ञानन्धा नें दी ममेद्यारोव को टक्कर

@ 15/11/2022 by Niklesh Jain (hi)
जनरेशन कप के सेमी फाइनल में पहुंचे अर्जुन

@ 23/09/2022 by Niklesh Jain (hi)
मेगनस कार्लसन नें जीता मेल्टवाटर चैरिटी कप

@ 27/03/2022 by Niklesh Jain (hi)
चैरिटी कप D1 : विदित गुजराती की अच्छी शुरुआत

@ 20/03/2022 by Niklesh Jain (hi)
मेगनस कार्लसन बन ही गए चैम्पियन चैस टूर विजेता

@ 07/10/2021 by Niklesh Jain (hi)
अनीश गिरि बने मेगनस इनविटेशनल विजेता

@ 22/03/2021 by Niklesh Jain (hi)
मेगनस इनविटेशनल - नेपो और अनीश ? कौन बनेगा सरताज ?

@ 21/03/2021 by Niklesh Jain (hi)
मेगनस इनविटेशनल SF1 - नेपो नें कार्लसन को दिया झटका

@ 19/03/2021 by Niklesh Jain (hi)
मेगनस इनविटेशनल : कार्लसन ,नेपो ,सो और गिरि सेमी फाइनल मे

@ 18/03/2021 by Niklesh Jain (hi)
मेगनस इनविटेशनल QF - कार्लसन -सो की आसान जीत

@ 17/03/2021 by Niklesh Jain (hi)
मेगनस इनविटेशनल D3 : कार्लसन की शीर्ष पर वापसी

@ 16/03/2021 by Niklesh Jain (hi)
मेगनस इनविटेशनल D2 : अनीश का जलवा बरकरार

@ 15/03/2021 by Niklesh Jain (hi)
मेगनस इनविटेशनल - राउंड 1 सीधा प्रसारण : LIVE

@ 13/03/2021 by Niklesh Jain (hi)
मेगनस इनविटेशनल - क्या अब जीतेंगे कार्लसन ?

@ 11/03/2021 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us