जनरेशन कप के सेमी फाइनल में पहुंचे अर्जुन
चैम्पियन चैस टूर के सातवे पड़ाव जूलियस बेर जनरेशन कप शतरंज में भारत के युवा ग्रांड मास्टर नें अपनी शानदार लय को बनाए रखते हुए सेमी फाइनल में जगह बना ली है । क्वाटर फाइनल के मुक़ाबले में अर्जुन नें एक बार फिर मुश्किल मुक़ाबले में बेहतर मानसिक मजबूती का परिचय देते हुए यूएसए के क्रिस्टोफर यो पर जीत दर्ज की । वहीं भारत के प्रज्ञानंधा को जर्मनी के विन्सेंट केमर से पराजय का सामना करना पड़ा ,। क्वाटर फाइनल के अन्य मुकाबलों में विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें यूएसए के लेवोन अरोनियन को तो वियतनाम के लिम ले नें यूएसए के नीमन हंस को 2.5-1.5 से मात देकर सेमी फाइनल में जगह बनाई । अब सेमी फाइनल में कार्लसन – विन्सेंट से तो अर्जुन –लिम से बाजी खेलेंगे ।
जनरेशन कप शतरंज – अर्जुन नें बनाई सेमी फाइनल में जगह
भारत के युवा ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें चैम्पियन चैस टूर के जूलियस बेर जनरेशन कप शतरंज टूर्नामेंट प्ले ऑफ में क्वाटर मुक़ाबला जीतकर सेमी फाइनल में जगह बना ली है ।
अर्जुन का मुक़ाबला क्वाटर फाइनल में यूएसए के युवा खिलाड़ी यो क्रिस्टोफर से था और दोनों के बीच एक बेहद कडा मुक़ाबला देखने को मिला । चार रैपिड मुकाबलो के पहले मैच में अर्जुन नें जीतकर शुरुआत की और 1-0 से आगे हो गए पर दूसरे ही मुक़ाबले में क्रिस्टोफर नें जीत दर्ज करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया । तीसरे मैच में अर्जुन फिर जीते और 2-1 से आगे हो गए पर चौंथे मैच में क्रिस्टोफर की वापसी नें स्कोर 2-2 कर दिया और बात टाईब्रेक पर निर्भर हो गयी
पर दो ब्लिट्ज़ मुक़ाबले के टाईब्रेक में अर्जुन 1.5-0.5 से जीत दर्ज करने में सफल रहे और कुल 3.5-2.5 से विजेता बनकर सेमी फाइनल में पहुँच गए
देखे इस जीत का विडियो विश्लेषण
और अब उनका सामना वियतनाम के लिम ले से होगा जिन्होने क्वाटर फाइनल में यूएसए के नीमन हंस को 2.5-1.5 से पराजित किया ।
अन्य मुकाबलो में विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें यूएसए के लेवोन अरोनियन को 3-1 से पराजित कर सेमी फाइनल में स्थान बनाया
जहां उनके सामने भारत के प्रज्ञानंधा को 3-1 से हराने वाले जर्मनी के विन्सेंट केमर होंगे ।
सेमी फाइनल के मुक़ाबले आज रात को 9.30 बजे से खेले जाएँगे
विडियो गैलरी